फोटो से कोई याद नहीं किया जाता, कामों से किया जाता है: गोपाल भार्गव
– सागर गौरव दिवस के कार्यक्रम में फोटो व नाम न होने सागर. सागर जिले की राजनीति में इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। अब ताजा विवाद सागर गौरव दिवस के आमंत्रण कार्ड से खड़ा हो गया है। सागर गौरव दिवस के कार्ड में वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव समेत अन्य विधायकों के […]
– सागर गौरव दिवस के कार्यक्रम में फोटो व नाम न होने सागर. सागर जिले की राजनीति में इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। अब ताजा विवाद सागर गौरव दिवस के आमंत्रण कार्ड से खड़ा हो गया है। सागर गौरव दिवस के कार्ड में वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव समेत अन्य विधायकों के न तो नाम हैं और न ही शहर में लगे होर्डिंग्स में फोटो हैं, के प्रश्र पर भार्गव ने कहा कि फोटो से कोई नेता नहीं बनता है। जयप्रकाश नारायण की फोटो कहीं नहीं लगी लेकिन आज वे लोकनायक हैं। फोटो से कोई याद नहीं किया जाता, न ही नेता बनता है। कामों से याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि कितने ही ऐसे लोग रहे हैं, जो प्रधानमंत्री, राष्टपति रहे हों, पर उनकी फोटो नहीं लगी कभी, लेकिन उन्हें आज भी याद किया जाता है। मेरा मानना है कि व्यक्ति जब दुनिया से जाए तो लोग उसे उसके अच्छे कामों से याद करें, न की फोटो से। सागर में लाखा बंजारा झील के पास आयोजित होने वाले सागर गौरव दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी, मप्र विस अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर समेत अन्य शामिल हो रहे हैं, जिसमें सागर जिले के दो वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह समेत नरयावली, बंडा, देवरी विधायक के नाम भी शामिल नहीं हैं।
Hindi News / Sagar / फोटो से कोई याद नहीं किया जाता, कामों से किया जाता है: गोपाल भार्गव