ये भीषण सड़क हादसा जिले के अंतर्गत आने वाले
इंदौर-कोटा हाइवे पर सुसनेर के पास ग्राम किटखेड़ी में हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक 6 साल की मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि इस घटना में 10 से अधिक लोगों के घायल होने की भी खबर है। फिलहाल, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- ट्रक और ट्रॉले की जोरदार भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग, ऐसे बची ड्राइवरों की जान मामले की जांच में जुटी पुलिस
हादसे की जानकारी लगते ही सुसनेर एसडीओपी, थाना प्रभारी समेत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल सुसनेर पहुंचाया। बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी निजी ट्रेवल्स बस दिल्ली से इंदौर की ओर जा रही थी। इसी दौरान इंदौर-कोटा हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हालांकि, अबतक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि बस में कितने यात्री सवार थे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।