
mp news: मध्यप्रदेश के आगर मालवा में एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। यहां एक युवक की शादी के तीसरे दिन ही हत्या कर दी गई और उसकी लाश को नर्मदा नदी की नहर में फेंक दिया गया। जब पुलिस को लाश मिली तो पुलिस ने तफ्तीश की और फिर ऐसा खुलासा हुआ जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया। युवक की हत्या में उसकी ही नई नवेली दुल्हन शामिल थी जिसने हाथों की मेहंदी छूटने से पहले अपने ही हाथों अपनी मांग का सिंदूर पोंछ डाला।
मामला अडालज थाना इलाके का है जहां 13 दिसंबर को वटवा खुशाला वास गांव के रहने वाले कन्हैयालाल चुनारा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके 24 साल के बेटे भाविक का अपहरण हो गया है। अपहरण का शक पिता ने बेटे भाविक की पत्नी पायल दंताणी उसके प्रेमी पर जाहिर किया था। पिता ने बताया कि भाविक की शादी 10 दिसंबर को कोटेश्वर गांव की रहने वाली पायल दंताणी के साथ हुई थी। शादी के महज तीन दिन बाद भाविक अपनी पत्नी को लेने के लिए कोटेश्वर गांव जा रहा था और फिर लापता हो गया।
भाविक के पिता ने पुलिस को बताया कि जब भाविक अपनी ससुराल नहीं पहुंचा तो उन्होंने उसकी तलाश की तो उसका स्कूटर महादेव मंदिर रोड पर मिला। लोगों ने बताया कि एक कार में आए तीन लोग उसे एक्सीडेंट होने की बात कहकर अपने साथ अस्पताल ले जाने का कहकर गाड़ी में ले गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि तभी नर्मदा नहर में गांधीनगर के अंबापुर के पास भाविक की लाश मिलने की सूचना मिली। पुलिस ने जांच तेज की और भाविक की पत्नी पायल से पूछताछ की तो उसने प्रेम प्रसंग में पति की हत्या करवाना कबूल कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में पायल ने बताया कि उसका उसके मामा के बेटे कल्पेश चुनारा के साथ 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन परिजन ने उसकी शादी भाविक के साथ कर दी। वो प्रेमी कल्पेश के साथ ही रहना चाहती थी इसलिए उसने प्रेमी कल्पेश से बात कर भाविक की हत्या की साजिश रची। जब शादी के तीसरे दिन भाविक उसे लेने गांव आ रहा था तब पत्नी पायल ने ही प्रेमी को उसकी लोकेशन बताई थी। जिसके बाद प्रेमी कल्पेश अपने चचेरे भाई शैलेष चुनारा और सुनील चुनारा के साथ कार से आया और भाविक को किडनैप कर ले गया था। बाद में उसकी गला दबाकर तीनों ने हत्या की और लाश को नर्मदा नदी की नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने पत्नी पायल सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Updated on:
17 Dec 2024 09:05 pm
Published on:
17 Dec 2024 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allअगार मालवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
