scriptशहीद की पार्थिव देह देखते ही बिलख उठे दोनों बेटे, नायक बद्रीलाल यादव के अंतिम दर्शन के लिए उमड़े लोग | Last journey of Agar Malwa's Jawan Badrilal Yadav begins in his native village Narwal | Patrika News
अगार मालवा

शहीद की पार्थिव देह देखते ही बिलख उठे दोनों बेटे, नायक बद्रीलाल यादव के अंतिम दर्शन के लिए उमड़े लोग

Agar Malwa’s Jawan Badrilal Yadav आगर मालवा के जवान बद्रीलाल यादव की पैतृक गांव नरवल में अंतिम यात्रा प्रारंभ हो गई है। उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए हजारों लोग उमड़े हैं।

अगार मालवाNov 06, 2024 / 05:17 pm

deepak deewan

Agar Malwa's Jawan Badrilal Yadav

Agar Malwa’s Jawan Badrilal Yadav

आगर मालवा के जवान बद्रीलाल यादव की पैतृक गांव नरवल में अंतिम यात्रा प्रारंभ हो गई है। उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए हजारों लोग उमड़े हैं। 63वीं राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के ईएमई EME विभाग में नायक 32 साल के बद्रीलाल यादव जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सड़क हादसे में शहीद हो गए थे। उनकी पार्थिव देह बुधवार को इंदौर एयरपोर्ट से नरवल लाई गई। शव वाहन पर रास्ते भर लोगों ने फूल बरसाए।
शहीद बद्रीलाल यादव की पार्थिव देह जैसे ही गांव आई, उनके परिजनों के साथ दोनों बेटे बिलख उठे। अंतिम दर्शन के बाद शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। प्रदेश के राज्यमंत्री गौतम टेटवाल, विधायक मधु गहलोत, कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और एसपी विनोद कुमार सिंह ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।
शहीद बद्रीलाल यादव का अंतिम संस्कार गांव में ही किया जा रहा है। श्मशान घाट पर शहीद को आगर मालवा पुलिस ने भी गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उन्हें श्रद्धांजलि देने अंतिम संस्कार में हजारों लोग उमड़े हैं।
बद्रीलाल राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के इलेक्ट्रॉनिक & मैकेनिकल इंजीनियर (EME) विभाग में नायक के पद पर पदस्थ थे। सोमवार को यूनिट की एक खराब गाड़ी टो करके यूनिट लाते वक्त हादसा हो गया। रोड एक्सीडेंट में बद्रीलाल शहीद हो गए जबकि उनके साथी जयप्रकाश घायल हो गए।

Hindi News / Agar Malwa / शहीद की पार्थिव देह देखते ही बिलख उठे दोनों बेटे, नायक बद्रीलाल यादव के अंतिम दर्शन के लिए उमड़े लोग

ट्रेंडिंग वीडियो