scriptखाटू श्याम से लौट रही बस पलटी, 17 यात्री घायल | mp news Bus returning from Khatu Shyam overturns 17 passengers injured | Patrika News
अगार मालवा

खाटू श्याम से लौट रही बस पलटी, 17 यात्री घायल

MP News: मध्यप्रदेश के आगर मालवा नेशनल हाईवे में बस पलटने से 17 यात्री घायल हो गए हैं। बस खाटू श्याम से इंदौर की ओर लौट रही थी।

अगार मालवाJan 19, 2025 / 01:37 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के आगर-मालवा नेशनल हाईवे में बड़ा हादसा हुआ है। जहां घने कोहरे के चलते अज्ञात वाहन की टक्कर स्लीपर कोच बस से हो गई। जिसमें 17 यात्री घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बस में 30 के करीब यात्री सवार थे।

हादसे में पिता और बच्चे फंसे


हादसा आगर-मालवा के नेशनल हाईवे पर गणेशपुरा जोड़ के पास हुआ है। जिसमें पिता और बच्चे बस के नीचे फंस गए। राहत बचाव दल की मदद से दोनों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। सभी घायलों का इलाज सुसनेर के सिविल अस्पताल में जारी है। साथ ही एक यात्री गंभीर रुप से घायल हुआ है। जिसमें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
प्रशासन की ओर से कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है। तहसीलदार और एसडीएम भी अस्पताल पहुंचे और घायलों को मदद का आश्वासन दिया। हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है।

Hindi News / Agar Malwa / खाटू श्याम से लौट रही बस पलटी, 17 यात्री घायल

ट्रेंडिंग वीडियो