scriptजंक्शन से निकलने वाली कई ट्रेन प्रभावित, कई निरस्त व कई जाएंगी परिवर्तित मार्ग से | Patrika News
सागर

जंक्शन से निकलने वाली कई ट्रेन प्रभावित, कई निरस्त व कई जाएंगी परिवर्तित मार्ग से

झांसी मंडल में चल रहा है तीसरी लाइन का कार्य, जानकारी लेकर करें यात्रा

सागरDec 21, 2024 / 12:09 pm

sachendra tiwari

Many trains originating from the junction are affected

फाइल फोटो

बीना. अलग रेलखंडों पर चल रहे कार्यों की वजह से कई ट्रेन प्रभावित रहेंगी। इसमें मध्य रेलवे के झांसी मंडल के ग्वालियर-झांसी खंड में तीसरी लाइन का संदलपुर-आंतरी स्टेशनों के बीच अप लाइन पर कट और कनेक्शन कार्य किया जा रहा है, जिससे स्टेशन से निकलने वाली दस ट्रेनें झांसी न जाकर परिवर्तित मार्ग से जाएंगी। रेलवे ने यात्रियों से जानकारी लेकर यात्रा करने की सलाह दी है।
  • 12644 हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस 20 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना होते गई।
  • 12780 हजरत निजामुद्दीन-वास्को डी गामा एक्सप्रेस 20 व 21 दिसंबर को प्रारंभिक स्टेशन से चलने के बाद परिवर्तित मार्ग वाया मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना होते हुए जाएगी।
  • 12626 नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम केरला एक्सप्रेस 20 व 21 दिसंबर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर परिवर्तित मार्ग वाया मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना होते हुए जाएगी।
  • 12708 हजरत निजामुद्दीन-तिरुपति एक्सप्रेस 20 दिसंबर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर परिवर्तित मार्ग वाया मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना होते हुए गई।
  • 12628 नई दिल्ली-बेंगलुरू कर्नाटक एक्सप्रेस 20 व 21 दिसंबर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर परिवर्तित मार्ग वाया मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना होते हुए जाएगी।
  • 12808 निजामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस 20 दिसंबर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर परिवर्तित मार्ग वाया मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना होते हुई गई।
  • 12138 फिरोजपुर छावनी-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पंजाब मेल 19 दिसंबर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर परिवर्तित मार्ग वाया ग्वालियर-गुना-बीना होते हुए गई।
  • 12618 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 20 से 22 दिसंबर तक प्रारंभिक स्टेशन से चलकर परिवर्तित मार्ग वाया ग्वालियर-गुना-रुठियाई-मक्सी-बीना होते हुए जाएगी।
  • 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 19 दिसंबर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर परिवर्तित मार्ग वाया ग्वालियर-गुना-बीना होते हुए जाएगी।
  • 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 20 से 22 दिसंबर तक प्रारंभिक स्टेशन से चलकर परिवर्तित मार्ग वाया ग्वालियर-गुना-बीना होते हुए गंतव्य को जाएगी।
कानपुर सेंट्रल-मदुरै एक्सप्रेस रहेगी निरस्त
रेलवे सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-विजयवाड़ा खंड में मोटुमारी जंक्शन स्टेशन पर प्री-एनआइ, एनआइ कार्य करा रही है। जिसके कारण 01927 कानपुर सेन्ट्रल-मदुरै एक्सप्रेस 25 दिसंबर, 1 व 8 जनवरी को निरस्त रहेगी। इसी प्रकार 01928 मदुरै-कानपुर सेन्ट्रल एक्सप्रेस 27 दिसंबर, 3 व 10 जनवरी को निरस्त रहेगी।
लखनऊ मंडल में भी नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनें प्रभावित
लखनऊ मंडल में बाराबंकी-अयोध्या छावनी-जाफराबाद खंड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनों को निरस्त तो कुछ के लिए परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।
  • 09465 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमति एक्सप्रेस 27 दिसंबर व 3 जनवरी को निरस्त रहेगी।
  • 09466 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमति एक्सप्रेस 23, 30 दिसंबर, 6 जनवरी को आंशिक निरस्त, आंशिक ओरिजिनेट रहेगी।
  • 22129 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज तुलसी एक्सप्रेस 22, 24, 29, 31 दिसंबर व 5 जनवरी सुल्तानपुर स्टेशन तक चलेगी।
  • 22130 अयोध्या छावनी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस तुलसी एक्सप्रेस 23, 25, 30 दिसंबर व 1 व 6 जनवरी को सुल्तानपुर स्टेशन से चलेगी।
  • 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस 21, 28, व 4 जनवरी को परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जाफराबाद होते हुए जाएगी।
  • 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 24, 31 दिसंबर व 7 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी होते हुए जाएगी।
  • 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर-एक्सप्रेस 26 दिसंबर व 2 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया- बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर होकर जाएगी।
  • 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस 22, 29 दिसंबर व 5 जनवरी को परिवर्तन मार्ग वाया-छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी- मानिकपुर-वीएचके -वाराणसी -जौनपुर -औडि़हार-गोरखपुर जाएगी।

Hindi News / Sagar / जंक्शन से निकलने वाली कई ट्रेन प्रभावित, कई निरस्त व कई जाएंगी परिवर्तित मार्ग से

ट्रेंडिंग वीडियो