scriptकार में मिला 52 किलो सोना और करोड़ों रुपए किसके! जीतू पटवारी का बड़ा आरोप | Jitu Patwari's big allegation on 52 kg gold and crores of rupees found in the car | Patrika News
भोपाल

कार में मिला 52 किलो सोना और करोड़ों रुपए किसके! जीतू पटवारी का बड़ा आरोप

Jitu Patwari allegation on gold found in the car एमपी की राजधानी भोपाल के पास मेंडोरी के जंगल में एक कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए हैं।

भोपालDec 21, 2024 / 04:12 pm

deepak deewan

Jitu Patwari's big allegation on 52 kg gold and crores of rupees found in the car

Jitu Patwari’s big allegation on 52 kg gold and crores of rupees found in the car

एमपी की राजधानी भोपाल के पास मेंडोरी के जंगल में एक कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए हैं। आयकर विभाग ने यह कार्यवाही की। जब्त किए गए सोने का अनुमानित बाजार मूल्य करीब ₹40.47 करोड़ बताया जा रहा है। इस मुद्दे पर कांग्रेस, प्रदेश सरकार पर हमलावर है। जहां आयकर अधिकारी सोना और नकदी मिलने की जांच में लगे हैं वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे बीजेपी सरकार का काला धन बताया है। मध्यप्रदेश सरकार को भ्रष्टाचारी बताते हुए उन्होंने बीजेपी सरकार के दो दशक के कार्यकाल में हुए करप्शन की जांच की मांग की। इस संबंध में ट्वीट भी किया।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने शनिवार को प्रेस कान्फ्रेंस बुलाई। उन्होंने मेंडोरी के जंगल में कार से सोना मिलने पर कहा कि
बीजेपी सरकार का काला धन उजागर होने लगा है। अब तो गाडियों में भी सोना मिलने लगा है। सोना कहीं भी मिल सकता है, गाड़ी में, जमीन में गड़ा हुआ भी मिल सकता है सोना क्योंकि भ्रष्टाचार बड़ा है।
यह भी पढ़ें: आज सबसे छोटा दिन- सबसे बड़ी रहेगी रात, जानिए कितने घंटों तक पसरा रहेगा अंधेरा

जीतू पटवारी ने पत्रकारों के समक्ष बीजेपी सरकार को कर्ज, क्राइम, करप्शन और ‘कमीशन’ की सरकार बताया। पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह 15000 करोड़ का घोटाला है। उन्होंने बीजेपी के प्रदेश में 20 साल के कार्यकाल की जांच की मांग की, इस मामले पर कोर्ट जाने की भी बात कही।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कमीशन का कल्चर प्रदेश में भ्रष्टाचार को बढ़ा रहा है। कर्ज से दबे राज्य में यह नीति अपराध है। जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि बीजेपी के शासन में प्रदेश अब भ्रष्टाचार के लिए भी प्रसिद्ध हो रहा है।
प्रदेश कांग्रेसाध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा-

मप्र में कर्ज, क्राइम, करप्शन और ‘कमीशन’ की सरकार काम कर रही है! इसीलिए, 10 हजार करोड़ की जमीन 11 सौ करोड़ में बेच रही है!
यह “पर्ची” बहुत महंगी है!

Hindi News / Bhopal / कार में मिला 52 किलो सोना और करोड़ों रुपए किसके! जीतू पटवारी का बड़ा आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो