पिछले कुछ महीनों में एसडीएम कार्यालय से शहर के पांच कॉलोनाइजरों और ग्रामीण क्षेत्रों के करीब पचास लोगों को नोटिस जारी किए गए थे, जिसमें कुछ ने जवाब दिए हैं, तो कुछ के नोटिस ही तामिल नहीं हो पाए। शहर के कॉलोनाइजरों के प्रस्ताव कलेक्टर को भी भेजे गए हैं, जहां से नवंबर माह में नोटिस जारी हुए थे।
शहर के खुरई रोड, आगासौद रोड, देहरी रोड, धई रोड, खिमलासा रोड, कुरवाई रोड, हींगटी रोड, रेलवे बाईपास रोड, नौगांव, गुलौआ आदि जगहों पर कॉलोनी काटी जा रही हैं। सबसे ज्यादा कॉलोनी अब ग्रामीण क्षेत्र में हीं काटी जा रही हैं।
शहर के पांच कॉलोनाइजरों के प्रकरण कार्रवाई के लिए कलेक्टर कार्यालय भेजे गए हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के जो लोग प्लाट बेच रहे हैं उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं।
देवेन्द्रप्रताप सिंह, एसडीएम, बीना