कांग्रेस ने केन्द्रीय गृह मंत्री की टिप्पणी का जताया विरोध, निकाला सद्बुद्धि मार्च
राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, की गई नारेबाजी
प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ता
बीना. मप्र युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मितेंद्र दर्शन के निर्देश पर विधानसभा अध्यक्ष ऋषभ शालू बिलगैयां के नेतृत्व में गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में सद्बुद्धि मार्च निकाला और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस कार्यकर्ता सर्वोदय चौराहे से पैदल मार्च निकालकर आंबेडकर तिराहा पहुंचे, जहां प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और डॉ. भीमराव आंबेडकर के जयकारे लगाए। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उल्लेख किया गया है कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ. आंबेडकर पर अनर्गल टिप्पणी की है, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। साथ ही गृहमंत्री को तत्काल पद से हटाने की मांग की है। युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि संसद में गृहमंत्री ने डॉ. आंबेडकर पर जो टिप्पणी की है वह अशोभनीय है। उन्होंने भारत का संविधान बनाया है और उनका अपमान कांग्रेस सहन नहीं करेगी। जिला संगठन मंत्री पीपी नायक ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री ने जो टिप्पणी की है, उसकी पूरे देश में निंदा हो रही है और उन्हेें माफी मांगना चाहिए। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष इंदर यादव, शहर अध्यक्ष अनुराग ठाकुर, डॉ. ओमप्रकाश कैथोरिया, सतीश तिवारी, आशीष चौबे, अजय प्रताप सिंह, जगदीश पराशर, शशिमोहन तिवारी, अशोक परिहार, पीयूष तिवारी, नरेंद्र ठाकुर, विक्रांत गोलंदाज, डॉ. देवदत्त तिवारी, प्रकाश बजाज, प्रशांत राय, प्रमोद राय आदि उपस्थित थे।
Hindi News / Sagar / कांग्रेस ने केन्द्रीय गृह मंत्री की टिप्पणी का जताया विरोध, निकाला सद्बुद्धि मार्च