विश्वविद्यालय के एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से तृतीय श्रेणी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कनिष्ठ शीघ्र लेखक के लिए 3 पदों पर आवेदन बुलाए गए है। कम्प्यूटर ऑपरेटर के लिए 4 पद, सहायक ग्रेड 03 के लिए 25 पद, कनिष्ठ लेखा परीक्षक के लिए 01 पद और सहायक ग्रेड 03 व स्टेनो के लिए 2 पदों के लिए आवेदन बुलाए गए हैं। इन कुल 35 पदों में से 20 पद सामान्य वर्ग के लिए हैं, जिनमें 5 सामान्य महिला के लिए है। जबकि शेष 15 पदों में से 3 पिछड़ा वर्ग, 5 अनुसूचित जाति और 7 अनुसूचित जनजाति के लिए पद आरक्षित किए गए हैं।
यह योग्यता है जरूरी
कनिष्ठ शीघ्र लेखक के लिए हायर सेकंडरी उत्तीर्ण, सीपीसीटी उत्तीर्ण, सीपीसीटी उत्तीर्ण नहीं होने पर २ वर्ष का समय, हिंदी शीघ्र लेखन परीक्षा ८० शब्द प्रति मिनट की गति से उत्तीर्ण, डीसीए, पीजीडीए डिप्लोमा।
कम्प्यूटर ऑपरेटर के लिए स्नातक, डीसीए, पीजीडीसीए,सीपीसीटी उत्तीर्ण, सीपीसीटी उत्तीर्ण नहीं होने पर २ वर्ष का समय।
सहायक ग्रेड ३ के लिए हायर सेकंडरी उत्तीर्ण, सीपीसीटी उत्तीर्ण, सीपीसीटी उत्तीर्ण नहीं होने पर २ वर्ष का समय, डीसीए, पीजीडीसीए।
वरिष्ठ लेखा परीक्षक के लिए स्नातक वाणिज्य संकाय, टैली का ज्ञान व अनुभव,डीसीए, पीजीडीसीए।
सहायक वर्ग तीन और स्टेनो के लिए हायर सेकंडरी उत्तीर्ण,सीपीसीटी उत्तीर्ण, सीपीसीटी उत्तीर्ण नहीं होने पर २ वर्ष का समय,हिंदी शीघ्र लेखकर ८० शब्द प्रति मिनट, डीसीए, पीजीडीसीए।
सभी पदों के लिए परीक्षा के अंक 200 निर्धारित किए गए है। पहले लिखित परीक्षा होगी। जिसमें सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा, जिसके लिए 50 अंक निर्धारित होंगे। परीक्षा तीन घंटे की होगी।
यह है पाठ्यक्रम
पाठ्यक्रम में मानसिक योग्यता 60 अंक की आएगी। जिसमें अंक गणित और संख्या विषयक व तार्किकता संबंधी अभियोग्यता, सामान्यीकरण तथा निष्कर्ष निकालना, समझने, आंकलन करने व निर्णय लेने की योग्यता के प्रश्न आएंगे।
सामान्य ज्ञान व सामान्य विज्ञान के लिए भी 60 अंक निर्धारित होंगे। जिसमें सामाजिक विषय, सामाजिक विज्ञान व सामान्य विज्ञान, मप्र की संस्कृति व इतिहास व भूगोल और सामान्य सामाजिक चेतना पर प्रश्न आएंगे। इसके साथ ही हिंदी भाषा 60 अंक और अंग्रेजी भाषा के 20 अंक के प्रश्न आएंगे।
चतुर्थ श्रेणी के इन पदों पर निकली है नौकरी
कुलसचिव विश्वविद्यालय द्वारा चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न पदों के लिए भी आवेदन बुलाए हैं। जिनमें प्लंबर के लिए 01 पद, कारपेंटर के लिए 01 पद, मेंसन के लिए 01 पद, पंप ऑपरेटर 01 पद, भृत्य/चौकीदार के लिए 10 पद, ग्राउंड मैन के लिए 02, वाहन चालन के लिए 05 पद और स्वीपर के लिए 02 पद पर आवेदन बुलाए गए हैं। कुल 23 पदों के लिए बुलाए गए आवेदनों में 13 पद सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग के लिए02, अनुसूचित जाति के लिए 05, अजजा के लिए05 पद है।अधिक जानकारी के लिए महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर जाएं।
************************