वीरसावरकर वार्ड में दो वर्ष पहले पार्क का कार्य शुरू हुआ था, लेकिन थोड़ा काम करने के बाद ही उसे अधूरा छोड़ दिया गया। इसके बाद यहां फिर से नया टेंडर हुआ है और अब कार्य शुरू होने का इंतजार है। शहर में अभी बड़े पार्क की कमी लोगों को खल रही है।
ऑडिटोरियम की तकनीकी स्वीकृति होना है और पार्क, मोतीचूर नदी के कार्य की निविदा प्रक्रिया चल रही है, जल्द ही कार्य शुरू कराए जाएंगे।
शिखा दीक्षित, उपयंत्री, नपा