scriptकिसी की मृत्यु के बाद भी यदि पेंशन डल रही है, तो अधिकारियों से होगी वसूली | Patrika News
सागर

किसी की मृत्यु के बाद भी यदि पेंशन डल रही है, तो अधिकारियों से होगी वसूली

कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक, सभी विभाग के अधिकारियों से ली जानकारी

सागरJan 09, 2025 / 12:30 pm

sachendra tiwari

If pension is being paid even after someone's death, recovery will be done from the authorities

अधिकारियों से चर्चा करते हुए कलेक्टर

बीना. हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर कलेक्टर संदीप जीआर ने समीक्षा बैठक ली, जिसमें उन्होंने कई कर्मचारियों से सीधी बात करके योजनाओं के क्रियांवयन को लेकर बात की।
कलेक्टर बुधवार को बीना पहुंचे, जिन्होंने पीजी कॉलेज के सभाकक्ष में हितग्राही मूलक योजनाओं को लेकर बैठक आयोजित की। कलेक्टर ने कहा कि योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए एक मास्टर लिस्ट तैयार करो, यदि किसी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देना हो और लक्ष्य में केवल एक आवास आया है, तो उसमें सबसे गरीब व्यक्ति को चुनें। इसी प्रकार जो अन्य लिस्ट तैयार की जाए, उसमें सबसे गरीब हितग्राही को लाभ दिलाएं। हर योजना, शिविर सहित अन्य जानकारी के लिए हर गांव में वाट्सएप ग्रुप बनाएं, जिसमें सभी प्रकार की जानकारी डाली जाए। कुछ लोग कहीं पर जमीन बताकर पीएम आवास का लाभ लेते हैं और सरकारी जमीन पर निर्माण कर लेते हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए। बैठक में मौजूद अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि दिव्यांगों को योजना का लाभ दिलाने के लिए उनकी यूडीआइडी जरूर बनाएं। दिव्यांगों की जांच के लिए हर दिन बोर्ड बैठता है जो पहले केवल मंगलवार को बैठता था, इसका प्रचार करें। किसी भी स्थिति में मृत व्यक्तियों के खाते में पेंशन न डले, इसका वैरीफिकेशन जरूर करें। यदि किसी के मृत होने के बाद उसके खाते में राशि डाली गई, तो वसूली संबंधित अधिकारियों से की जाएगी। उन्होंने पटवारी, सचिवों को निर्देश दिए हैं कि कहीं भी सरकारी तालाब हों, तो उनकी हद को तय करें। बैठक में एसडीएम देवेन्द्र प्रताप सिंह, जनपद सीइओ राजेश पटैरिया, डीपीओ ब्रजेश त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।
आंगनबाड़ी में बच्चों को दें मुनगा के पत्ते की रोटी
बच्चों को पौष्टिक आहार देने के लिए सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मुनगा की रोटी बच्चों को दी जाए। स्कूलों के मध्याह्न भोजन में भी इसे शामिल किया जाए।
प्रसूतिकाओं की मृत्यु दर रखना है शून्य
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हमें इस तरह से काम करना है कि प्रसूतिकाओं की मृत्यु दर शून्य हो, इसके लिए नियमित रूप से हर तीन महीनेे में गर्भवती महिला की जांच कराएं। ताकि किसी भी महिला व नवजात की जान न जाए।
मृत्यु के बाद उनके परिजनों को दें सरकारी योजनाओं का लाभ
सभी सचिवों से कहा कि यदि गांव में किसी व्यक्ति की जान जाती है, तो उसके परिजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। इसलिए उन्हें अंतिम संस्कार की राशि व उसके बाद मृत्यु प्रमाण-पत्र प्राथमिकता के साथ दें।
पटवारी को नहीं पता ऑफिशियल टाइम कितना है
कलेक्टर ने पटवारियों से उनके हल्का पर पहुंचने के बारे में पूछा। इस दौरान पिपरासर हल्का के पटवारी शिवकुमार से जब पूछा कि ऑफिस खुलने व बंद होने का क्या समय है, तो पटवारी ने ऑफिस खुलने का समय सुबह 10.30 बजे व बंद होने का समय शाम 5.30 बताया। यह सुनकर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि कम से कम ऑफिस खुलने का समय तो सभी को पता होना चाहिए।
लोगों ने की शिकायतें
कलेक्टर से पार्षद बीडी रजक ने शिकायत की है कि झांसी गेट के पास ओवरब्रिज में गहरे गड्ढे हो गए हैं, जिसकी मरम्मत नहीं कराई गई है। वहीं, पार्षद भारती राय ने शिकायत की है कि सागर गेट के पास बने ओवरब्रिज के पास एप्रोच रोड नहीं बनाया गया है व वार्ड में सफाई भी नहीं कराई जा रही है। वहीं, हड़कल खाती सरपंच सुनीता तिवारी ने शिकायत की है कि बीपीसीएल में काम करने वाली कंपनी ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाली कई जगहों पर अवैध रूप से खनन करा रही है, जिसे बंद कराया जाए।

Hindi News / Sagar / किसी की मृत्यु के बाद भी यदि पेंशन डल रही है, तो अधिकारियों से होगी वसूली

ट्रेंडिंग वीडियो