scriptटीचर्स की अटेंडेंस के लिए नया आदेश जारी, शेयरिंग योजना लागू | Teachers will have to take e-attendance from tablet | Patrika News
सागर

टीचर्स की अटेंडेंस के लिए नया आदेश जारी, शेयरिंग योजना लागू

mp news: संभाग के सभी जिले के कलेक्टर को आदेश जारी किया है कि स्कूलों में स्टूडेंट टीचर डिजिटल शेयरिंग योजना लागू की जाए।

सागरJan 09, 2025 / 03:32 pm

Astha Awasthi

Teachers

Teachers

mp news: स्कूलों में फरवरी में ही 5 वीं से लेकर 12 वीं तक बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रहीं हैं। परीक्षाओं को आयोजित कराने के लिए प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है। संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने संभाग के सभी जिले के कलेक्टर को आदेश जारी किया है कि स्कूलों में स्टूडेंट टीचर डिजिटल शेयरिंग योजना लागू की जाए। आदेश में कहा गया है कि विभाग ने प्राथमिक से उच्चतर माध्यमिक तक सभी शिक्षकों को नि:शुल्क टेबलेट उपलब्ध कराए हैं। प्रत्येक शिक्षक को अपना टेबलेट स्कूल में अनिवार्य रूप से लाना होगा।

समय एवं तारीख होनी चाहिए

सभी संस्था प्रधान सुबह 10 से 10.30 बजे के मध्य विद्यालय की प्रात:कालीन एवं सांयकालीन प्रार्थना सभा में सभी विद्यार्थियों व स्टाफ सहित फोटोग्राफ जो कैमरे से क्लिक की गई हो, जिसमें समय एवं तारीख डिजिटल रूप से अंकित हो, उसके प्राथमिक, माध्यमिक, जनशिक्षा केन्द्र और संकुल केन्द्र के ग्रुप पर शेयर करेंगे। हाईस्कूल- हायर सेकेंडरी स्कूल विकासखंड शिक्षा अधिकारी के ग्रुप में अध्यापन की वैकल्पिक व्यवस्था भी सुनिश्चित कर तत्काल शेयर करेंगे।
आदेश में कहा गया है कि अटेंडेंस लगाने के साथ टेबलेट का उपयोग पढ़ाई में करें। बच्चों को पढ़ाने के लिए ई पाठशाला और ई जादुई पिटारा से रोचक वीडियो को तैयार करें। लिंक ई फोल्डर बनाकर सेव करें। इन वीडियो को उपयोग अध्यापन कार्य में अनिवार्य किया जाए। वीडियो के माध्यम से बच्चों रोचक तरीके से पढ़ाई कराई जाए। ई और ग्रेड के विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षाएं लगाई जाएं। रविवार के दिन भी स्कूलों में पढ़ाई कराए जाए।
ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा नया ‘कॉरिडोर’, ली जाएगी 17 गांवों की जमीन


अभिभावकों से भी करना होगा संपर्क

त्रैमासिक और अर्धवार्षिक परीक्षा में कम अंक लाने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों से भी संपर्क करें। पारिवारिक स्थिति की जानकारी लें। स्कूल की पढ़ाई के बाद विद्यार्थियों को घर-घर जाकर अभी अध्यापन कार्य कराया जाए। सभी संस्था प्रधान सुबह एवं सांयकालीन प्रार्थना सभा में सभी विद्यार्थियों व स्टाफ सहित फोटोग्राफ डालें।

Hindi News / Sagar / टीचर्स की अटेंडेंस के लिए नया आदेश जारी, शेयरिंग योजना लागू

ट्रेंडिंग वीडियो