scriptहॉस्टल वार्डन के बेटे ने की छात्राओं से छेड़छाड़, छात्राओं ने कलेक्टर से की शिकायत | Patrika News
सागर

हॉस्टल वार्डन के बेटे ने की छात्राओं से छेड़छाड़, छात्राओं ने कलेक्टर से की शिकायत

वार्डन पर भी मानसिक प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

सागरJan 09, 2025 / 12:22 pm

sachendra tiwari

Hostel warden's son molests girl students, girls complain to collector

फाइल फोटो

बीना/खुरई. खुरई ब्लॉक अंतर्गत आने वाली एक छात्रावास की छात्राओं ने वार्डन के बेटे पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर संदीप जीआर से शिकायत की है। शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने जल्द ही जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
खुरई ब्लॉक अंतर्गत आने वाले एक छात्रावास की छात्राओं ने कलेक्टर से शिकायत की है कि उनके छात्रावास की वार्डन सभी छात्राओं को मानसिक रूप से प्रताडि़त करती हैं। साथ ही उनका बेटा भी छात्राओं के साथ आए दिन छेड़छाड़ करता है, जो पूरे दिन छात्रावास में ही बैठा रहता है। छात्राओं ने कलेक्टर के लिए बताया कि वार्डन का बेटा उन्हें गलत तरीके से छूता है। इतना ही नहीं वार्डन छात्राओं को किसी से मिलने भी नहीं देती है। जब छात्राओं के परिजन खाने-पीने, रहने के बारे में कोई जानकारी लेते हैं, तो वार्डन इसकी जानकारी भी नहीं देती हैं। इसके अलावा साफ-सफाई से लेकर अन्य काम भी वार्डन छात्राओं से कराती हैं। शिकायत के बाद कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम, जनशिक्षक सहित अन्य अधिकारी छात्रावास जांच करने के लिए पहुंचे। इस पूरे मामले में कलेक्टर ने कहा कि जो शिकायत की गई है, उसकी गंभीरता से जांच कराई जाएगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Sagar / हॉस्टल वार्डन के बेटे ने की छात्राओं से छेड़छाड़, छात्राओं ने कलेक्टर से की शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो