scriptरिमझिरिया मेला में देखने मिली बुंदेली संस्कृती, ग्वालों ने किया नृत्य | Bundeli culture was seen in Rimjhiriya fair | Patrika News
सागर

रिमझिरिया मेला में देखने मिली बुंदेली संस्कृती, ग्वालों ने किया नृत्य

दीपावली दूसरे दिन शुक्रवार को रिमझिरिया स्थित भगवान गोवर्धन के मंदिर में अन्नकूट मेला शुरू हो गया। गोवर्धन मेले में बुंदेली संस्कृति के रंग बिखरे।

सागरNov 05, 2021 / 09:18 pm

Atul sharma

सागर.दीपावली दूसरे दिन शुक्रवार को रिमझिरिया स्थित भगवान गोवर्धन के मंदिर में अन्नकूट मेला शुरू हो गया। गोवर्धन मेले में बुंदेली संस्कृति के रंग बिखरे। बरेदी और मौनी बाबा ने जहां गोवर्धन मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ नृत्य शुरू हुआ। मेले में सुबह से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था, लेकिन दोपहर बाद यहां एकदम से भक्तों की भीड़ बढ़ गई।
भगवान के दर्शनों के साथ-साथ मेले में सैकड़ों लोगों ने पिकनिक भी मनाई। कई लोगों ने अपने मित्रों व परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर यहां भोजन बनाया और साथ में खाया। मेले झूलों के साथ-साथ खेल-खिलौने की कई दुकानें लगी हुईं थी। लोगों ने हाथों में टेटू बनवाएं और साथ में फोटो खिंचवाई। इस दौरान कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी शहर के आसपास के लोग भी मेले में दर्शनों को पहुंचे। भक्तों की भीड़ बढ़ गई। भीड़ को देखते हुए यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था।

Hindi News / Sagar / रिमझिरिया मेला में देखने मिली बुंदेली संस्कृती, ग्वालों ने किया नृत्य

ट्रेंडिंग वीडियो