scriptइस वर्ष में पेट्रोकेमिल प्लांट के काम में आएगी तेजी, पांच साल में होना है तैयार | Patrika News
सागर

इस वर्ष में पेट्रोकेमिल प्लांट के काम में आएगी तेजी, पांच साल में होना है तैयार

अभी चल रहा है सिविल कार्य, भांकरई के पास चौबीसों घंटे चल रहा कार्य

सागरJan 02, 2025 / 12:05 pm

sachendra tiwari

Petrochemical plant work will accelerate this year, to be ready in five years

प्लांट की मशीनें लगाने फाउंडेशन हो रहा तैयार

बीना. बीपीसीएल के पेट्रोकेमिल प्लांट के कार्य की गति इस वर्ष तेज होगी और नई कंपनियां यहां कार्य करने आएंगी। वर्तमान में सिविल वर्क का कार्य चल रहा है, जिसमें पेड़ कटाई, जमीन लेवलिंग की जा रही है।
भांकरई, मूडरी गांव तरफ प्लांट की जगह सुरक्षित करने के लिए बाउंड्रीवॉल का निर्माण तेज गति से किया जा रहा है और उसी तरफ नए गेट भी तैयार हो रहे हैं। भांकरई के पास जमीन समतलीकरण के बाद प्लांट की मशीनें लगाने के लिए पिलर खड़े किए जाने लगे हैं। साथ ही रिफाइनरी परिसर में जहां मुख्य प्लांट बनना है, वहां अभी ब्लास्ंिटग कर जमीन को समतल कर रहे हैं और पेड़ों की कटाई भी की जा रही है। यह कार्य होने के बाद प्लांट की मशीनों को लगाने के लिए फाउंडेशन बनाने के कार्य में तेजी आएगी। इस वर्ष में बड़ी कंपनियां आकर कार्य शुरू करेंगी, जिससे पांच साल में यह कार्य पूरा हो सके।
जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया होगी तेज
उद्योग विभाग यहां 500 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर बीपीसीएल को देगी। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया इस वर्ष तेज होगी। जमीन अधिग्रहण को लेकर किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और मांगें पूरी होने पर ही जमीन देने के बात कर रहे हैं। इसको लेकर एसडीएम न्यायालय में किसानों ने आपत्ति भी दर्ज कराई है।
काम में तेजी आने से मिलेगा रोजगार
नई कंपनियां आने पर जैसे-जैसे प्लांट के काम में तेजी आएगी, वैसे ही स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने लगेगा। इसका इंतजार लोग लंबे समय से कर रहे हैं। अभी जो कार्य चल रहा है, उसमें कम लोगों को ही रोजगार मिला है। आसपास लोग चाय, नाश्ता, खाना की दुकानें भी खोल रहे हैं।

Hindi News / Sagar / इस वर्ष में पेट्रोकेमिल प्लांट के काम में आएगी तेजी, पांच साल में होना है तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो