सागर. मकर संक्रांति 28 वर्षों के बद शुभ योग में आ रही है। इस बार बाघ पर बैठकर संक्रांति आ रही है। इस बार पुष्य नक्षत्र और स्वग्रही योग का विशेष महत्व रहेगा। पुष्य नक्षत्र को अत्यधिक शुभ माना जाता है, जिससे दान-पुण्य और पूजा-पाठ का प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है।
सागर•Jan 04, 2025 / 08:39 pm•
रेशु जैन
sankranti
Hindi News / Sagar / 28 वर्षों के बाद पुष्य नक्षत्र और स्वग्रही योग का शुभ संयोग, बाघ वाहन पर सवार होकर आ रही संक्रांति