नए आलू और प्याज की बढ़ी आवक
सब्जी व्यापारी राहुल साहू ने बताया कि नए आलू और प्याज की आवक बढ़ने पर दामों में पिछले दो दिनों में कमी आई है। नया आलू और प्याज थोक में 18 रुपए किग्रा पर आ गया है। पिछले चार महीने से महंगा होने के कारण इस बार किसानों ने आलू की अच्छी पैदावार की है, जिसके चलते आवक बढ़ने से दामों से राहत मिली है। पिछले कई माह से आलू के दाम 30 रुपए किग्रा से ज्यादा चल रहे थे।आलू – 18
प्याज – 18
मेथी – 10
पालक – 8
धनिया- 15
सेम – 20
भिंडी – 80
गिलकी- 80
लोकी – 18
मटर – 30
(नोट- थोक दाम प्रति किग्रा रुपए में हैं।)