परिजनों ने किया चक्काजाम
मृतकों का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा तो आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। लोगों ने शव सड़क पर रखते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़े कर दिए। सड़क पर जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। लोग ट्रक चालक की गिरफ्तारी व मृतकों के परिजनों को मुआवजे की मांग कर रहे थे। चक्काजाम की सूचना लगते ही बंडा एसडीओपी शिखा सोनी, शाहगढ़ तहसीलदार जीसी राय मौके पर पहुंचे और कार्रवाई व मुआवजे का आश्वासन देकर लोगों को सड़क से हटाया।मजदूरी के लिए निकले थे
हीरापुर चौकी प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि सागर-कानपुर नेशनल हाइवे का काम चल रहा है, जिसके लिए आसपास के गांव से मजदूर बुलाए जाते हैं। हादसाग्रस्त कार अगरा गांव से मजदूरों को लेकर छतरपुर जिले की साठिया घाटी के लिए निकली थी। रास्ते में कोहरे के कारण सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूरों के वाहन में टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है। वहीं फरार चालक की तलाश की जा रही है।हादसे में इनकी गई जान
सुखदीन पुत्र आशाराम यादव 22 साल, हल्ले पुत्र मुंशीलाल यादव 30 साल, परमानंद पुत्र जमुनालाल यादव 31 साल सभी निवासी ग्राम अगरा शाहगढ़ व कार चालक आनंद पुत्र शिब्बू पटेल 28 साल निवासी कर्रापुर की मौके पर ही मौत हो गई।