पुलिस को शंका थी कि वह यूपी या अन्य जिले में भाग सकता था, जिसके बाद पुलिस ने कंजिया सहित यूपी से सटे इलाकों में उसकी तलाश की।
कार्रवाई में थाना प्रभारी सहित एएसआइ मोतीलाल पायरा, प्रधान आरक्षक भुजबल, विजय कुमार, संजय राजपूत, जोगेन्द्र सिंह, आरक्षक लोकेन्द्र यादव, राहुल सिकरवार, युधिष्ठिर, रणवीर, दीपेन्द्र, रामकृष्ण, रानू दांगी, संदीप की अहम भूमिका रही।