scriptतय समय से पहले तैयार हो रही टनल, घुमावदार मोड़, लंबी दूरी और चढ़ाई से मिलेगी राहत, नितिन गडकरी ने की तारीफ | tunnel being prepare ahead time union minister nitin gadkari praised | Patrika News
रीवा

तय समय से पहले तैयार हो रही टनल, घुमावदार मोड़, लंबी दूरी और चढ़ाई से मिलेगी राहत, नितिन गडकरी ने की तारीफ

टनल का निर्माण अबतक करीब 97 फीसदी पूरा हो चुका है। मौजूदा समय में सुरंग में लाइट, हवा निकासी और सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम चल रहा है।

रीवाAug 23, 2022 / 05:42 pm

Faiz

News

तय समय से पहले तैयार हो रही टनल, घुमावदार मोड़, लंबी दूरी और चढ़ाई से मिलेगी राहत, नितिन गडकरी ने की तारीफ

रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा जिले के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 39 में सीधी-रीवा सीमा पर मोहनिया घाटी में बनने वाले टनल का निर्माण कार्य अपने तय समय से पहले पूरा होने जा रहा है। टनल का निर्माण अबतक करीब 97 फीसदी पूरा हो चुका है। मौजूदा समय में सुरंग में लाइट, हवा निकासी और सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम चल रहा है। जल्द ही सूबे के विंध्य की जनता को इसकी सौगात मिल जाएगी। बता दें कि, अंतिम चरण में चल रहे काम पूरा करने के साथ साथ इसके लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं।

आपको बता दें कि, टनल रीवा जिले में स्थित रांची नेशनल हाइवे पर स्थित है। इसका निर्माण होने के बाद यात्रा करने वालों को सात किलोमीटर की दूरी कम तय करनी होगी। साथ ही वाहनों को मोहनिया घाटी के घुमावदार मोड़ और चढ़ाई से भी राहत मिल जाएगी। अभी घाटी में वाहनों को गुजरने में 30 मिनट का समय लग जाता है। टनल की शुरुआत हो जाने पर इसका समय सिर्फ 5 मिनट ही शेष रह जाएगा।

 

यह भी पढ़ें- रेलवे का कारनामा: ट्रैक के बीच में लगा गए इलेक्ट्रिक पोल, अब हो रही किरकिरी


मार्च 2023 तक पूरा करना था निर्माण

https://twitter.com/hashtag/PragatiKaHighway?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

आपको बता दें कि, मोहनिया घाटी में टनल और बायपास निर्माण के लिए मार्च 2023 तक का समय निर्धारित किया गया था। लेकिन, अपने समय से 8 महीने पहले ही टनल का मुख्य काम पूरा हो चुका है। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोहनिया घाटी टनल प्रगति की सराहना की है। मोहनिया घाटी टनल की खासियत ये है कि, 2.29 किलोमीटर लंबी टनल में अप और डाउन दिशा में टू लेन की सड़क है। 6 स्थानों पर आपस में टनल जुड़ी हुई है। ताकि कभी कहीं पर जाम की स्थिति होने पर यातायात को डायवर्ट किया जा सके।

 

15 घंटे में जिले में हुई 7 इंच बारिश, देखें वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8d7183

Hindi News / Rewa / तय समय से पहले तैयार हो रही टनल, घुमावदार मोड़, लंबी दूरी और चढ़ाई से मिलेगी राहत, नितिन गडकरी ने की तारीफ

ट्रेंडिंग वीडियो