लैपटॉप दिलाने का झांसा देकर किया अपहरण
यह पूरा मामला विश्वविद्यालय थाना का है। जहां युवती को गौरव वर्मा ने सस्ता लैपटॉप दिलाने का झांसा देकर कार में बैठा लिया। इसके बाद युवती को बायपास, कैलाशपुरी और रिंग रोड सहित कई दूसरी जगहों पर घुमाया। फिर उसे नेहरू नगर स्थित घर में ले गया। वहां पर युवती के पैर-हाथ में रस्सी बांध दिया और कपड़ा मुंह में ठूंस दिया। ताकि युवती शोर न मचा सके। गौरव और उसके साथ बाहर खाना लेने के लिए बाहर गए थे।
तभी कार ड्राइवर ने मौके का फायदा उठाते हुए कमरे का दरवाजा खोलकर युवती को सही-सलामत उसके घर पहुंचा दिया। घर पहुंचते ही युवती ने पूरी आपबीती अपने परिवार को बताई। जिसके बाद परिजनों ने थाने जाकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब छोड़कर राजनीति में आया
गौरव वर्मा पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और आम आदमी पार्टी से जुड़ा रहा है। उसने दिल्ली की एक आईटी कंपनी से नौकरी छोड़कर। 2018 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर साल 2018 में चुनाव लड़ा था, चुनाव हारने के बाद से उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। जिसके बाद उसका तलाक हो गया।
पुलिस की पकड़ में आए आरोपी
आरोपी गौरव वर्मा के साथ सनी साकेत और निखिल साकेत को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस के द्वारा कार, रस्सी, टेप, काला कपड़ा, टेप और चाकू बरामद किया गया है।