क्या बोली एयरपोर्ट अथारिटी
एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारियों ने का कहना है कि फ्लाईबिग कंपनी हफ्ते में तीन दिन सेवा देना चाहती है। इस कारण नियमित करने की चर्चा चल रही है। दीपावली की छुट्टी मनाने गए लोग बड़ी संख्या में प्लेन से ही जाने की तैयारी में थे, लेकिन उसकी डेट बढ़ा दी गई। दूसरी तारीख 15 नवंबर की बताई गई। इसके लिए कंपनी ने अपने पोर्टल पर रीवा एयरपोर्ट का स्टापेज और आने-जाने का शेड्यूल भी जारी किया।
फ्लाईबिग कंपनी के अधिकारी पहुंचे रीवा
फ्लाईबिग कंपनी के अधिकारी रीवा एयरपोर्ट पहुंचे हैं। जहां वह नियमित रूप से हवाई सेवा शुरू करने के लिए जरूरी सुविधाओं का परीक्षण कर रहे हैं। कंपनी की ओर से अभी आधिकारिक रूप से शेड्यूल जारी नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि 25 नवंबर के बाद से ही नियमित सेवाएं शुरु हो पाएंगी। हर दिन विमानों के उतरने और उड़ने की प्रक्रिया होना है इसलिए जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।