script5 घंटे तक जिंदगी की जंग लड़ता रहा ये शख्स, 1 Video Call से बची जान | mp news person trapped in swamp made video call and asked help police trace location and successfully rescued | Patrika News
रीवा

5 घंटे तक जिंदगी की जंग लड़ता रहा ये शख्स, 1 Video Call से बची जान

mp news: कमर तक दलदल में फंस चुका था शख्स, पुलिस आधे घंटे लेट होती तो जा सकती थी जान..।

रीवाNov 14, 2024 / 10:18 pm

Shailendra Sharma

rewa news
mp news: मध्यप्रदेश के रीवा में एक शख्स की जान एक वीडियो कॉल के कारण बच गई। शख्स पल पल मौत के मुंह में समा रहा था लेकिन उसने इसी बीच वीडियो कॉल के जरिए अपनी जिंदगी बचाने की गुहार लगाई। परिजन पुलिस के पास पहुंचे और पुलिस ने भी बिना देर किए मोबाइल लोकेशन के आधार पर स्पॉट पर पहुंचकर दलदल में फंसे शख्स की जान बचा ली। बताया गया है कि शख्स कमर तक 30 दलदल में फंस चुका था और बेहोशी की हालत में पहुंच चुका था।

देखें वीडियो-

जानकारी के मुताबिक रीवा जिले के मनगवां थाने के गंगेव गांव के रहने वाले अमृतलाल सोनी जिऊला मोड़ के पास स्थित दुकान में आए थे। वे बीहर नदी के किनारे गए थे जहां दलदल में फंस गए। पीड़ित ने दलदल से निकलने का काफी प्रयास किया लेकिन अंदर धंसते जा रहे थे। थककर उन्होंने फोन पर परिजनों को सूचना दी। बदहवास परिजन सीधे सिविल लाइन थाने पहुंचे और पुलिस को जानकारी। पुलिस साइबर की मदद से लोकेशन ट्रेस कर मौके पर पहुंची तो वह अचेत पड़े थे। आधा शरीर दलदल में धंसा था।

यह भी पढ़ें

12 लाख सरकारी कर्मचारियों-पेंशनर्स को सरकार देने वाली है 5 लाख रूपए तक की सौगात



पुलिस ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद उनको बाहर निकाला। उन्हें अस्पताल भिजवा दिया गया। घंटेभर बाद उनकी हालत सामान्य हुई। आशंका है कि पीड़ित शौच के लिए नदी के किनारे गए थे जहां दलदल में फंस गए। टीआई सिविल लाइन कमलेश साहू ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति दलदल में फंस गया था जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल साइबर की मदद से लोकेशन ट्रेस किया गया और पीड़ित का रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया जिनकी हालत अब खतरे से बाहर है।

Hindi News / Rewa / 5 घंटे तक जिंदगी की जंग लड़ता रहा ये शख्स, 1 Video Call से बची जान

ट्रेंडिंग वीडियो