बाबा घाट से लेकर कोतवाली घाट तक 1600 मीटर लम्बाई का रिवर फ्रंट
बीहर नदी में बाबा घाट से लेकर कोतवाली घाट तक 1600 मीटर लम्बाई का रिवर फ्रंट बनाया गया है। यह पहले चरण का कार्य है। दूसरे चरण में नदी के दूसरे हिस्से में कार्य कराया जाएगा। 25 करोड़ की लागत वाला यह प्रदेश का पहला रिवर फ्रंट है। इसमें ग्रेविटी वाल, पाथवे, ग्रीन-टी एरिया का निर्माण किया गया है।पंच मठ धाम का निरीक्षण भी किया
राज्यपाल को भ्रमण कराते हुए उपमुंख्यमंत्री ने बताया कि जगदगुरु आदिशंकराचार्य ने धर्म दिग्विजय अभियान के दौरान पंचमठ धाम में प्रवास किया था। चारों दिशाओं में ज्योर्तिमठ, श्रृंगेरीमठ, गोवर्धनमठ तथा द्वारिकामठ की स्थापना के बाद उनकी परिकल्पना मध्यभारत में पांचवें मठ की स्थापना की थी।ये भी पढ़ें: 26 साल पहले मृत घोषित, 5 साल कानूनी लड़ाई के बाद सरकारी कागजों में जिंदा होगी मालती सक्सेना