script20 हजार की रिश्वत लेते सब-इंजीनियर गिरफ्तार, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई | mp news Sub-engineer arrested taking bribe of Rs 20 thousand, major action by Lokayukta | Patrika News
रीवा

20 हजार की रिश्वत लेते सब-इंजीनियर गिरफ्तार, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

MP News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में जनपद पंचायत के सब-इंजीनियर को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।

रीवाJan 23, 2025 / 04:47 pm

Himanshu Singh

rewa lokayukt
MP News: मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार रूकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन अधिकारी-कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़ जाते हैं। इस बावजूद रिश्वत लेने के मामले कम नहीं हो रहे हैं। ऐसा ही मामला रीवा जिले से सामने आया है। जहां जनपद पंचायत के सब-इंजीनियर को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।
पूरा मामला जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान का है। यहां पद पदस्थ सब इंजीनियर अनुराग पांडेय ने सरपंच द्वारा पंचायत में कार्यों की सीसी करने की एवज में 1 लाख 42 हजार रुपए की मांग की थी। जिसकी आज पहली किस्त के 20 हजार रुपए लेते लोकायुक्त ने गिरफ्तार कर लिया। करौदी गांव के सरपंच द्वारा स्टॉप डैम सहित कई दूसरे काम कराए गए थे। जिसका बिल 5 लाख 30 हजार रुपए पास हुआ था।

लोकायुक्त में शिकायत हुई थी दर्ज


बिल पास कराने की एवज में सब इंजीनियर के द्वारा 1 लाख 42 हजार रुपए की मांग की गई थी। इस पर सरपंच पति सुशील कुमार पटेल ने रीवा लोकायुक्त में शिकायत दर्ज करा दी। शिकायत सही पाए जाने के बाद रीवा स्थित अमहिया से सब इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

Hindi News / Rewa / 20 हजार की रिश्वत लेते सब-इंजीनियर गिरफ्तार, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो