सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट
सीएम डॉ मोहन यादव ने एयरपोर्ट पर ही बैठक ली थी। जिसमें डिप्टी सीएम सहित अन्य विधायक भी शामिल थे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर विधायक नरेंद्र प्रजापति के फेसबुक अकाउंट से कुछ तस्वीरें साझा की गई थी। जिसमें त्योंथर से विधायक सिद्धार्थ तिवारी की फोटो पर सफेद रंग लगा दी गई थी। फोटो वायरल होते ही विंध्य बीजेपी कई खेमों में बंट गई है।
बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति ने दी सफाई
बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति ने सफाई देते हुए कहा कि मुझे किसी ने फोटो सेंड किया। जिसके बाद मैंने अपनी आईडी में पोस्ट कर दिया है। अब उस फोटो को मैं एडिट और डिलीट नहीं कर सकता हूं। जो चल रहा है, वो चल रहा। बगले में ही सिद्धार्थ तिवारी बैठे थे। वो कब आए मैं देख नहीं पाया। मैं स्क्रीन पर देख रहा था।
कांग्रेस ने ली चुटकी
कांग्रेस नेता गुरमीत सिंह मंगू ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बीजेपी की एक अपनी लड़ाई चल रही है। नरेंद्र प्रजापति विधायक हैं, सम्मानित व्यक्ति हैं। उन्हें भी सिद्धार्थ तिवारी से सम्मान चाहिए। उन्हें मालूम है कि स्व. सुंदरलाल तिवारी और स्व श्रीनिवास तिवारी के रहते उन्हें सम्मान नहीं मिला। वह घर की चौखट में नाक रगड़ते रहे, लेकिन टिकट नहीं मिल पाई। तो उसकी पीड़ा है। राजेंद्र शुक्ला ने चेहरे को पहचानकर और पंचूलाल को घर बैठाकर नरेंद्र प्रजापित को आगे लाया। यह घटनाक्रम उसकी अंतरत्मा की पीड़ा है।