scriptभाजपा के एक विधायक ने दूसरे विधायक की ऐसी पोस्ट की वायरल की मच गया हंगामा | mp news BJP MLA made such post about another MLA that it went viral and created an uproar | Patrika News
रीवा

भाजपा के एक विधायक ने दूसरे विधायक की ऐसी पोस्ट की वायरल की मच गया हंगामा

MP News: मध्यप्रदेश के विंध्य के दो विधायकों की आपसी खींचतान जमकर सामने आ गई है। सीएम मोहन यादव के साथा साझा की गई तस्वीर में एक विधायक ने दूसरे विधायक की तस्वीर पर सफेद कलर कर दिया।

रीवाJan 14, 2025 / 05:48 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के भाजपा विधायकों में आपसी खींचतान मच गई है। विंध्य के एक विधायक ने दूसरे विधायक को की फोटो के साथ ऐसा कारनामा किया है। जिसे देख सब हैरान हैं। मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति ने अपने सोशल मीडिया से एक तस्वीर साझा की है। जिसमें उन्होंने त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी की फोटो पर सफेद रंग से कलर कर दिया है। फोटो के वायरल होते ही हड़कंप मच गया है।
दरअसल, सीएम डॉ मोहन यादव ने सोमवार की रात रीवा एयरपोर्ट अल्प प्रवास पर पहुंचे थे। जहां बैठक के लिए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, विधायक सिद्धार्थ तिवारी और विधायक नरेंद्र प्रजापति पहुंचे थे।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट


सीएम डॉ मोहन यादव ने एयरपोर्ट पर ही बैठक ली थी। जिसमें डिप्टी सीएम सहित अन्य विधायक भी शामिल थे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर विधायक नरेंद्र प्रजापति के फेसबुक अकाउंट से कुछ तस्वीरें साझा की गई थी। जिसमें त्योंथर से विधायक सिद्धार्थ तिवारी की फोटो पर सफेद रंग लगा दी गई थी। फोटो वायरल होते ही विंध्य बीजेपी कई खेमों में बंट गई है।
mp news

बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति ने दी सफाई


बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति ने सफाई देते हुए कहा कि मुझे किसी ने फोटो सेंड किया। जिसके बाद मैंने अपनी आईडी में पोस्ट कर दिया है। अब उस फोटो को मैं एडिट और डिलीट नहीं कर सकता हूं। जो चल रहा है, वो चल रहा। बगले में ही सिद्धार्थ तिवारी बैठे थे। वो कब आए मैं देख नहीं पाया। मैं स्क्रीन पर देख रहा था।

कांग्रेस ने ली चुटकी


कांग्रेस नेता गुरमीत सिंह मंगू ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बीजेपी की एक अपनी लड़ाई चल रही है। नरेंद्र प्रजापति विधायक हैं, सम्मानित व्यक्ति हैं। उन्हें भी सिद्धार्थ तिवारी से सम्मान चाहिए। उन्हें मालूम है कि स्व. सुंदरलाल तिवारी और स्व श्रीनिवास तिवारी के रहते उन्हें सम्मान नहीं मिला। वह घर की चौखट में नाक रगड़ते रहे, लेकिन टिकट नहीं मिल पाई। तो उसकी पीड़ा है। राजेंद्र शुक्ला ने चेहरे को पहचानकर और पंचूलाल को घर बैठाकर नरेंद्र प्रजापित को आगे लाया। यह घटनाक्रम उसकी अंतरत्मा की पीड़ा है।

Hindi News / Rewa / भाजपा के एक विधायक ने दूसरे विधायक की ऐसी पोस्ट की वायरल की मच गया हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो