scriptएमपी हाईकोर्ट ने डांटा तो दौड़ी-दौड़ी पहुंची कलेक्टर, जज साहब ने फिर लगाई फटकार | mp news High Court rebuked Rewa Collector Pratibha Pal Singh | Patrika News
रीवा

एमपी हाईकोर्ट ने डांटा तो दौड़ी-दौड़ी पहुंची कलेक्टर, जज साहब ने फिर लगाई फटकार

mp news: कोर्ट में जवाब देने कलेक्टर ने अपने जूनियर को भेज दिया था, जिसे देख जज साहब ने डांट लगाई और 4 घंटे के अंदर कलेक्टर को कोर्ट में हाजिर होने को कहा…।

रीवाJan 09, 2025 / 07:18 pm

Shailendra Sharma

ias pratibha pal singh
mp news: मध्यप्रदेश के तेजतर्रार अफसरों में से एक IAS प्रतिभा पाल सिंह को एमपी हाईकोर्ट से जमकर फटकार लगी है। IAS प्रतिभा पाल सिंह वर्तमान में रीवा कलेक्टर हैं और जब कोर्ट ने डांट लगाई और 4 बजे शाम तक कोर्ट में हाजिर होने को कहा तो भागते भागते कोर्ट में हाजिर होने पहुंची। जहां एक बार फिर जज साहब ने कलेक्टर प्रतिभा पाल को जमकर डांटा और कहा कि आपको कलेक्टर इसलिए नहीं बनाया गया है कि आप लोगों को प्रताड़ित करें। आपको कलेक्टर इसलिए बनाया गया है कि आप उनका अधिकार प्रदान करें।

जूनियर को कोर्ट में जवाब देने के लिए भेजा

पूरा मामला एक किसान से जुड़ा है जिसने करीब 10 साल पहले एमपी हाईकोर्ट में रीवा प्रशासन के खिलाफ याचिका दायर की थी। इस मामले पर एमपी हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही थी और हाईकोर्ट जस्टिस विवेक अग्रवाल ने रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल सिंह को 6 जनवरी को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था। लेकिन कलेक्टर प्रथिभा पाल सिंह ने खुद कोर्ट न जाते हुए अपने जूनियर अधिकारी को कोर्ट में जवाब पेश करने भेज दिया। जज विवेक अग्रवाल ने जब जूनियर अधिकारी को देखा तो जमकर डांट लगाई।

यह भी पढ़ें

एमपी में लाड़ली बहनों के साथ बड़ा धोखा ! कब मिलेंगे 3 हजार रूपए ?


डांट पड़ी तो दौड़ी-दौड़ी कोर्ट पहुंची कलेक्टर

हाईकोर्ट जस्टिस विवेक अग्रवाल ने कलेक्टर की जगह जूनियर अधिकारी को देख डांट तो लगाई ही साथ ही नाराजगी जताते हुए मामले की सुनवाई नहीं की। जज साहब ने शाम को 4 बजे तक रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल सिंह को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया जिसके बाद कलेक्टर प्रतिभा पाल सिंह दौड़ी-दौड़ी हाईकोर्ट पहुंची । जहां एक बार फिर जज जस्टिस विवेक अग्रवाल ने उन्हें डांटते हुए कहा कि आपको कलेक्टर इसलिए नहीं बनाया गया है कि आप लोगों को प्रताड़ित करें। आपको कलेक्टर इसलिए बनाया गया है कि आप उनका अधिकार प्रदान करें। हालांकि रीवा कलेक्टर ने कोर्ट में उपस्थित न होने के पीछे पति के स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था लेकिन इस जवाब से कोर्ट संतुष्ट नहीं हुई।

Hindi News / Rewa / एमपी हाईकोर्ट ने डांटा तो दौड़ी-दौड़ी पहुंची कलेक्टर, जज साहब ने फिर लगाई फटकार

ट्रेंडिंग वीडियो