विंध्या भी हो चुकी है कमजोर
सफारी और चिडिय़ाघर के बाघों में सबसे उम्रदराज हो चुकी विंध्या कई महीने से कमजोर हालत में है। उसके स्वास्थ्य पर उम्र का भी असर माना जा रहा है। 17 वर्ष की विंध्या सफारी में यदि कहीं पर बैठ जाती है तो कई घंटे तक वह बैठी ही रह जाती है। जब केयर टेकर द्वारा उसे उठाया जाता है तभी उठकर दूसरी जगह पर जाती है। हालांकि चिडिय़ाघर प्रबंधन का कहना है कि सफारी के दोनों जानवर रघु और विंध्या बराबर खाना खा रहे हैं।
स्वास्थ्य का कराया परीक्षण
सफेद बाघ रघु के स्वास्थ्य को लेकर चल रही खबरों के चलते प्रबंधन के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने रघु और विंध्या के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। साथ ही उसका आहार भी देखा गया। जिस पर कहा गया है कि रूटीन दिनचर्या पहले की तरह ही है।
सफारी और चिडिय़ाघर के सभी जानवरों का रखरखाव ठीक तरीके से हो रहा है। रघु का पूरा चेकअप चिकित्सकों ने किया है, वह पूरी तरह से ठीक है। विंध्या उम्र के हिसाब से कुछ कमजोर है, अन्य सभी जानवरों का स्वास्थ्य बेहतर है।
-एसएस सेंद्रम, संचालक ह्वाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर