scriptकोरोना पीड़ित बच्चों का इलाज super specialty hospital में | Covid suffering children will be Treat now in super specialty block | Patrika News
रीवा

कोरोना पीड़ित बच्चों का इलाज super specialty hospital में

-कोरोना की तीसरी लहर के बाबत तैयारी-क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री की पहल

रीवाMay 22, 2021 / 04:32 pm

Ajay Chaturvedi

super specialty hospital

super specialty hospital

रीवा. कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच उससे लड़ने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके तहत यह अभी से सुनिश्चित किया जा रहा है को यदि कोई बच्चा कोरोना से पीड़ित होता है तो उसका बेहतर से बेहतर इलाज हो सके। इसके तहत क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों व चिकित्सों से गहन मंत्रणा की। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि कोई बच्चा कोरोना से पीड़ित होता है तो उसे super specialty hospital में भर्ती किया जाए।
रीवा विधायक व पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल
उन्होंने कहा कि यदि बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए जाते हैं तो उनके इलाज के लिए सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के द्वितीय तल पर 30 बिस्तर का विशेष वार्ड बनाया जाय ताकि उनका व्यवस्थित तरीके से इलाज हो सके। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा व्यवस्था और बेहतर करने का निर्देश दिया। कहा कि स्टॉफ की कमी जल्द से जल्द दूर कर ली जाए। उन्होने अस्पताल के मेंटेनेंस के संबंध में भी अफसरों को दिशा निर्देश दिए।
पूर्व मंत्री ने निर्देशित किया कि सभी व्यवस्था दुरूस्त रहें ताकि सभी पीड़ित मरीज को समुचित उपचार मिल सके। उन्होंने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शेष चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति के संबंध में भी जानकारी ली। कहा कि जिन चार विशेषज्ञ चिकित्सकों ने आवेदन दिए है उन्हें औपचारिकताओं की पूर्ति कराते हुए नियुक्ति दी जाए तथा पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों पर भर्ती की कार्रवाई पूर्ण हो।
इस अवसर पर गांधी मेमोरियल अस्पताल में कायाकल्प अभियान के तहत बनाए जा रहे दो गायनी वार्डों के निर्माण की स्थिति की भी समीक्षा की गई। रीवा विधायक ने निर्देश दिए कि इन वार्डों का कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं। उन्होंने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में नफ्रोलाजी विभाग द्वारा गत एक माह में किए गए 240 डॉयलिसिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रयास हो कि अधिक से अधिक मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिले। ऐसे प्रयास हों।
कलेक्टर इलैयाराजा टी एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।

Hindi News / Rewa / कोरोना पीड़ित बच्चों का इलाज super specialty hospital में

ट्रेंडिंग वीडियो