आधिकारिक वेबसाइट : www.dge.tn.gov.in और tnresults.nic.in
स्टूडेंट्स वेबसाइट से रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं। हालांकि, मार्कशीट की हार्ड कॉपी स्टूडेंट्स को उनके संबंधित स्कूलों से ही मिलेगी। 2018 में SSLC exam का परिणाम 94.5 प्रतिशत था। लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारते हुए लडक़ों को पीछे छोड़ दिया था। लड़कियों का पास प्रतिशत जहां 96.4 प्रतिशत था, जबकि लडक़ों का पास प्रतिशत 92.5 प्रतिशत था।
तमिल नाडु बोर्ड पहले की क्लास 12 का रिजल्ट जारी कर चुका है। इस साल 8 लाख से अधिक स्टूडेंट्स Tamil Nadu board 12th examination में शामिल हुए थे। क्लास 12 का परिणाम इस बार 91.3 प्रतिशत रहा था। लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारते हुए लडक़ों को पीछे छोड़ा। इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 93.64 रहा, जबकि लडक़ों का पास प्रतिशत 88.57 रहा।