उल्लेखनीय है कि राजस्थान कर सहायक के 162 रिक्त पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 14 अक्टूबर 2018 को किया गया था। इस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को चयन के दूसरे चरण की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। पदों की संख्या से कुल तीन गुना ज्यादा अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए बुलाया गया है।
भर्ती परीक्षा के अगले चरण में Computer Proficiency Test होगा जिसके लिए जल्दी ही बोर्ड की वेबसाइट पर सूचना प्रकाशित की जाएगी। रिजल्ट के साथ ही बोर्ड ने कटऑफ सूची भी जारी कर दी है साथ ही बोर्ड ने अंकों की गणना का सूत्र भी रिजल्ट के साथ पेश किया है।