script5 अप्रेल को जारी नहीं हो रहा Bihar Class 10 का रिजल्ट, बोर्ड ने खबरों को बताया फर्जी | Bihar Class 10 result not releasing on Apr 5 : BSEB | Patrika News
रिजल्‍ट्स

5 अप्रेल को जारी नहीं हो रहा Bihar Class 10 का रिजल्ट, बोर्ड ने खबरों को बताया फर्जी

Bihar Class 10 result date : इन दिनों इंटरनेट पर खबरें चल रही हैं कि बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (Bihar School Education Board) (BSEB) 5 अप्रेल, 2019 को class 10 के परिणाम घोषित कर देगा।

Apr 01, 2019 / 04:05 pm

जमील खान

BSEB class 10 result

Bihar Class 10 result 2019

Bihar Class 10 result date : इन दिनों इंटरनेट पर खबरें चल रही हैं कि बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (Bihar School Education Board) (BSEB) 5 अप्रेल, 2019 को class 10 के परिणाम घोषित कर देगा। हालांकि, BSEB के अधिकारियों ने ऐसी खबरों को खारिज करते हुए इन्हें फेक न्यूज (fake news) करार दिया है। बोर्ड अधिकारियों ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि परिणाम कब जारी होगा, इसके लिए कोई आधिकारिक तारीख तय नहीं की गई है। अधिकारियों ने बयान जारी करते हुए लोगों से आग्रह किया है कि वे ऐसी खबरों पर विश्वास नहीं करें। परिणाम कब जारी होगा अभी इस बात को लेकर कोई तारीख तय नहीं की गई है। परिणाम कब जारी होगा, बोर्ड तारीख तय कर इसकी घोषणा कर देगा।

BSEB class 10 result : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट biharboard.online पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘class 10 2019 result’ लिंक पर क्लिक करें

-लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा

-रोल नंबर के साथ लॉग इन करें

-स्क्रीन पर रिजल्ट डिस्पले हो जाएगा

नोट : क्चस्श्वक्च ने 30 मार्च, 2019 को क्लास 12 का परिणाम घोषित कर दिया था।

Bihar Class 10 result date : इतने स्टुडेंट्स बैठे थे परीक्षा में
कुल 16 लाख 60 हजार छात्र-छात्राओं ने क्लास 10 की परीक्षा दी थी और वे सभी अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।

Bihar Board Class 12 Result 2019 : पास प्रतिशत
-कुल मिलाकर पास प्रतिशत : 79.76

-कला पास प्रतिशत : 76.5

-वाणिज्य पास प्रतिशत : 93.02

-विज्ञान पास प्रतिशत : 81.02

Hindi News / Education News / Results / 5 अप्रेल को जारी नहीं हो रहा Bihar Class 10 का रिजल्ट, बोर्ड ने खबरों को बताया फर्जी

ट्रेंडिंग वीडियो