1. ग्रीन जेड स्टोन
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो लोग कोई नया कारोबार शुरू करने का सोच रहे हैं और उसमें धन लाभ कमाना चाहते हैं, उनके लिए ग्रीन यानी हरे रंग का जेड स्टोन धारण करना शुभ माना जाता है। रत्न शास्त्र के अनुसार जेड स्टोन धारण करने से व्यक्ति को कारोबार संबंधी फैसला लेने में मदद मिलती है। साथ ही उसके कारोबार में भी बरकत बनी रहती है।
2. ग्रीन एवेंच्यूरिन
रत्न और ज्योतिष शास्त्र में इस हरे रंग के रत्न का महत्व व्यापारियों के लिए बताया गया है। ग्रीन एवेंच्यूरिन नामक यह रत्न धन को अपनी ओर आकर्षित करता है जिससे आपको कमाई के नए-नए स्रोत मिलने लगते हैं।
3. टाइगर स्टोन
जिस प्रकार चीते को अपनी तेज चाल के लिए जाना जाता है। उसी प्रकार ज्योतिष शास्त्र में सबसे प्रभावी और शीघ्र फल देने वाला रत्न टाइगर माना गया है। माना जाता है कि इस रत्न को धारण करने वाले व्यक्ति के सभी बिगड़े काम सफल होने लगते हैं। साथ ही व्यक्ति के मान-सम्मान में भी वृद्धि होती है। टाइगर स्टोन को किसी भी महीने की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को अनामिका उंगली में पहनना चाहिए।
4. सुनहला रत्न
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पुखराज का विकल्प माना जाने वाला सुनहला रत्न उतना ही प्रभावी होता है। जिन लोगों को बेवजह धन हानि हो रही है, उनके लिए सुनहला रत्न धारण करना फलदायी माना जाता है। कुंडली में बृहस्पति को मजबूत करने वाले इस रत्न को गुरुवार के दिन पहनना शुभ माना जाता है।