scriptRaksha Bandhan 2022: 11 या 12, अगस्त में कब मनाया जाएगा रक्षाबंधन? साथ ही भाइयों को राखी बांधते समय बहनें इन बातों का रखें खास खयाल | when will raksha bandhan be celebrated 11 or 12 august? remember these things while tying Rakhi | Patrika News
धर्म

Raksha Bandhan 2022: 11 या 12, अगस्त में कब मनाया जाएगा रक्षाबंधन? साथ ही भाइयों को राखी बांधते समय बहनें इन बातों का रखें खास खयाल

हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का त्योहार एक खास महत्व रखता है। भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक ये त्योहार हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस साल आइए जानते हैं 11 या 12 अगस्त, किस दिन रक्षाबंधन पड़ रहा है?

Jul 20, 2022 / 02:01 pm

Tanya Paliwal

raksha bandhan 2022 date, raksha bandhan 2022 date and time, raksha bandhan 2022 mein kab hai, rakhi 2022 date, august me raksha bandhan kab hai 2022, rakhi bandhne ka muhurat 2022, raksha bandhan rules,

Raksha Bandhan 2022: 11 या 12, अगस्त में कब मनाया जाएगा रक्षाबंधन? साथ ही भाइयों को राखी बांधते समय बहनें इन बातों का रखें खास खयाल

Raksha Bandhan 2022 Date: भाई-बहन का रिश्ता विश्वास और प्रेम की डोर से बंधा होता है। इस अनोखे रिश्ते को मनाने के लिए ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई को रक्षा सूत्र के रूप में राखी बांधकर उनकी दीर्घायु और सलामती की कामना करती हैं। साथ ही भाई अपनी बहन की हमेशा रक्षा करने का वचन देता है। हर साल राखी का त्योहार सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। वहीं इस साल लोगों में इस बात को लेकर थोड़ी दुविधा है कि राखी का त्यौहार 11 या 12, अगस्त में कब मनाया जाएगा। तो आइए जानते हैं अगस्त 2022 में कब है रक्षाबंधन और राखी बांधते समय किन बातों का रखें ध्यान…

11 या 12, अगस्त 2022 में कब मनाया जाएगा रक्षाबंधन?

हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10:30 बजे से प्रारंभ होकर इसका समापन 12 अगस्त को सुबह 7:05 बजे होगा। 11 अगस्त 2022 को पूर्णिमा तिथि पूरे दिन होने के कारण इस दिन ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। ज्योतिष अनुसार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 11 अगस्त को सुबह 9:28 बजे से रात 9:14 बजे तक है।

भाइयों को राखी बांधते समय बहनें इस बात का ध्यान रखें

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बात का ध्यान रखें कि भाइयों को तिलक करते समय हमेशा साबुत अक्षत का ही इस्तेमाल करें, टूटे हुए चावल थाली में ना रखें।

राहु और भद्रा काल में भाइयों को राखी बांधना अशुभ माना जाता है।

रक्षाबंधन के दिन भाइयों को काले रंग की राखी ना बांधें। आप अपने भाई की राशि के अनुसार राखी के रंग का चुनाव कर सकती हैं।

बहनें इस बात का खास खयाल रखें कि राखी बांधते समय उनके भाई का मुख पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए, दक्षिण में नहीं।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें
 

Lal Kitab: सावन में करें लाल किताब के ये उपाय, जीवनभर सुख-समृद्धि प्राप्ति की है मान्यता

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / Raksha Bandhan 2022: 11 या 12, अगस्त में कब मनाया जाएगा रक्षाबंधन? साथ ही भाइयों को राखी बांधते समय बहनें इन बातों का रखें खास खयाल

ट्रेंडिंग वीडियो