इस दिशा में सिर रखकर न सोएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको कभी भी पश्चिम दिशा में सिर रखकर नहीं सोना चाहिए क्योंकि इससे आपके पैर पूर्व दिशा में होते हैं जो कि अशुभ माना जाता है। वास्तु के मुताबिक पूर्व दिशा को देवी-देवताओं की दिशा माना गया है। इसलिए पश्चिम दिशा में सिर और पूर्व दिशा में पैर करके सोने से आपके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है।
ये दिशाएं मानी जाती हैं शुभ
वास्तु शास्त्र कहता है कि दक्षिण दिशा में सिर रखकर सोने से यह आपकी शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए काफी अच्छा होता है। वहीं पूर्व दिशा में सिर रखकर सोने वाले लोगों की बुद्धि तेज होती है और उन्हें अपने कार्यों में भी सफलता मिलती है। साथ ही पूर्व दिशा में सिर रखकर सोने से आपकी एकाग्रता में भी वृद्धि होती है। इसके अलावा माना जाता है कि पूर्व दिशा से सूर्योदय होने के कारण इस दिशा में सिर रखकर सोने से आपके भीतर आध्यात्मिक और सकारात्मक ऊर्जा का विकास भी होता है।
यह भी पढ़ें – Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि में बिल्कुल न रखें घर में ये चीजें