नवरात्रि पूजा की सामग्री
घटस्थापना के लिए मिट्टी का चौड़ा पात्र, कलश, अनाज के दाने, श्रीफल, लाल कपड़ा, आम या अशोक के पत्ते, लकड़ी की चौकी, कलावा, गंगाजल, माता दुर्गा की प्रतिमा या तस्वीर, कुमकुम, रोली, अक्षत, फूलों की माला, पान का पत्ता, मिट्टी का दीपक, चावल से भरा पात्र, लाल रंग की चुनरी, स्वच्छ जल से भरा लोटा, फल, मिठाई, हल्दी, मेहंदी, हरी चूड़ियां, कान के झुमके, काजल, इत्र, बिछिया, बाजूबंद, बिंदी, मोंगरे के फूल का गजरा, नथ, दुर्गा चालीसा, दुर्गा सप्तशती पाठ की किताब।
यह भी पढ़ें – Navratri 2022: मां अम्बे को करना है प्रसन्न तो इस नवरात्रि घर ले आएं ये 4 चीजें