राम नवमी का मुहूर्तः 30 मार्च गुरुवार 11.11 एएम से 1.39 पीएम
राम नवमी का मध्याह्न क्षणः 12.25 पीएम
चैत्र शुक्ल नवमी तिथि का आरंभ 29 मार्च 9.07 पीएम
चैत्र शुक्ल नवमी तिथि का समापन 30 मार्च 11.30 पीएम
1. शुभ मुहूर्त में भगवान राम का केसरयुक्त दूध से अभिषेक करना चाहिए।
2. एक कटोरी में गंगाजल लेकर उसके सामने रामरक्षा सूत्र ऊँ श्रीं ह्रीं क्लीं रामचंद्राय श्रीं नमः का 108 बार जाप करना चाहिए। बाद में इस जल को पूरे घर में छिड़क देना चाहिए। इससे घर का वास्तु दोष भी दूर होता है।
3. रामचरित मानस पूरा या सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। इससे सुख समृद्धि खुशहाली आती है, भक्त भगवान की कृपा से वैभवशाली बनता है।
रामरक्षा स्त्रोतम्ः इसका पाठ करने से आसपास का वातावरण सुरक्षित बन जाता है।
अयोध्याकांड का पाठः ऐसे लोग जिनके यहां संतान नहीं हो रही है, उन्हें अयोध्याकांड का पाठ करना चाहिए। इससे मनोवांछितफल प्राप्त होते हैं।
श्रीराम कथा : इसके पाठ से पारिवारिक विद्वेष खत्म होते हैं।
श्रीराम स्तुतिः इसके पाठ से पारिवारिक संकट समाप्त होता है और अज्ञात भय का वातावरण समाप्त होता है। ये भी पढ़ेंः Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि में वाहन खरीदने से मिलेगा फायदा ही फायदा, जानें शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त 4.42 एएम से 5.28 एएम
अभिजीत मुहूर्त 12.00 पीएम से 12.50 पीएम
गोधूलि मुहूर्तः 6.34 पीएम से 6.57 पीएम
अमृतकालः 8.18 पीएम से 10.06 पीएम
गुरु पुष्य योगः 10.59 पीएम से अगले दिन 31 मार्च 6.14 एएम
अमृत सिद्धि योगः 10.59 पीएम से अगले दिन 31 मार्च 6.14 एएम
विजय मुहूर्तः 2.28 पीएम से 3.18 पीएम
निशिता मुहूर्तः 31 मार्च 12.01 एएम से 12.48 एएम
सर्वार्थ सिद्धि योगः पूरे दिन
रवि योगः पूरे दिन
सर्वार्थ सिद्धि योग : सुबह 6.06 से रात 10.59 तक
गुरु पुष्य योग, अमृत सिद्धि योग तीस मार्च सुबह 10.59 बजे से 31 मार्च सुबह 6.13 बजे तक
गुरु योग और रवि योगः दिनभर (सूर्योदय से सूर्यास्त तक)