श्री रेजड़ी-खेजड़ी माताजी चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सुरेश सांघी ने बताया कि मंदिर परिसर के बी-ब्लॉक में द्वितीय मंजिल का निर्माण करवाया जाएगा जिसमें पांच कमरे एवं एक हॉल बनाना प्रस्तावित किया गया है। लिफ्ट लगाने का भी प्रावधान किया गया है। मंदिर के आगे के हिस्से में चार हजार स्क्वायर फीट क्षेत्र में शेड बनाया जाएगा। मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए अब नियमित रूप से प्रसाद (भोजन) की व्यवस्था शुरू की जा रही है। रेजड़ी-खेजड़ी माता अन्नपूर्णा भंडार से भक्तों को प्रसाद मिलेगा। एक पुस्तकालय भी बनवाया गया है। छात्रवृत्ति भी दी जा रही है। गांव में विवाह योग्य जरूरतमन्द युवतियों के लिए जरूरत की सामग्री दी गई है। बालिका स्कूल में चार शौचालयों का निर्माण करवाया गया है। श्री दूलीचन्द सांघी ट्रस्ट की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। विकास सांघी के सहयोग से काजड़ा गांव में सोलर लाइटें लगवाई गई हैं। कोरोना काल में भी ट्रस्ट की ओर खाद्य सामग्री के पैकेट का वितरण किया गया। अस्पताल में ऑक्सीजन मशीन उपलब्ध करवाई गई। ट्रस्ट की ओर से श्मशान घाट में कुुएं का निर्माण करवाया गया है। श्री रेजड़ी-खेजड़ी माताजी चैरिटेबल ट्रस्ट के वाइस चेयरमैन इन्द्रराज बंसल ने बी-ब्लॉक के द्वितीय मंजिल में एक हॉल एवं पांच कमरे बनाने का प्रस्ताव दिया था। जिस पर ट्रस्ट की ओर से मुहर लगाई गई।
सम्मेलन में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग विशेष रूप से उपस्थित थे। श्री रेजड़ी-खेजड़ी माताजी चैरिटेबल ट्रस्ट के वाइस चेयरमैन इन्द्रराज बंसल, सम्मेलन के संयोजक बीजी गुप्ता, महा मंत्री नरेश चौधरी, कोषाध्यक्ष ललित सांघी, सचिव सतीश गर्ग, हरीश सांघी, पुजारी पंडित भरत नागवान, प्रचार मंत्री अशोक बंसल, विकास सांघी, पवन गुप्ता, योगेश बंसल, विष्णु बंसल, राकेश बंसल, प्रताप नारायण सांंघी, संदीप सांंघी, शंभू अग्रवाल, सुबोध सांघी, दीपक सांघी, रमेश बंसल, विष्णु बंसल, कामिनी सांघी, सीमा सांघी, निर्मला सांघी, पूर्णिमा चौधरी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।