1. पर्स
आपने कई लोगों को अपने सिरहाने पर्स रखकर सोते हुए देखा होगा लेकिन वास्तु के अनुसार ये आदत बिल्कुल गलत है। क्योंकि जो लोग तकिए के सिरहाने पर्स रखकर सोते हैं उन्हें आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं ऐसा करने पर आपके रिश्तों में भी तनाव पैदा हो सकता है।
2. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
जिस प्रकार वैज्ञानिक दृष्टि से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अपने सिरहाने रखकर सोने से इनसे निकलने वाले रेडिएशन से आपकी सेहत पर गलत असर पड़ता है। उसी तरह ज्योतिष शास्त्र में भी कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान सोते समय पास रखना शुभ नहीं माना गया है क्योंकि इससे आपके आसपास नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
3. सोने या गोल्ड की चीजें
कई लोगों की आदत होती है कि वे अपने सोने के आभूषणों को उतारकर सोने से पहले सिरहाने रख लेते हैं, जो कि वास्तु की दृष्टि से अच्छा नहीं माना जाता। वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करने पर आपके भीतर गुस्सा बढ़ता है और आपके कार्यों में विघ्न उत्पन्न हो सकता है।
4. किताबें
वास्तु के जानकारों के मुताबिक किताबों या अन्य पढ़ने की चीजों को अपने पास रखकर सोना भी एक गलत आदत है। क्योंकि किताबों को सिरहाने रखकर सोना विद्या का अपमान माना जाता है। साथ ही इससे आपके करियर पर भी नकारात्मक असर पड़ सकता है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)