इस दिशा में कभी ना रखें धन
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर की दक्षिण-पूर्व दिशा के बीच के क्षेत्र को आग्नेय कोण कहते हैं। मान्यता है कि इस जगह धन रखने से उसमें कमी आती है और घरवालों की आमदनी पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। वहीं व्यक्ति पर कर्जे बढ़ने की संभावना भी बनी रहती है।
इसके अलावा घर की पश्चिम दिशा में भी धन रखना भी शुभ नहीं होता है। माना जाता है कि घर में पश्चिम दिशा में अपने धन और आभूषण रखने से घरवालों के सामने धन प्राप्ति में बहुत कठिनाइयां आती हैं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार वायव्य कोण (पश्चिम और उत्तर दिशा के बीच की दिशा) में भी तिजोरी या धन रखना आपके लिए परेशानियां पैदा कर सकता है क्योंकि मान्यता है कि घर में यहां धन रखने से खर्चा अधिक होता है और व्यक्ति कर्ज से परेशान रहता है।
यह दिशा है उचित
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में तिजोरी, पैसा या आभूषण रखने के लिए उत्तर दिशा को सबसे शुभ माना गया है क्योंकि इस दिशा में कुबेर देवता का वास होता है।