scriptक्यों हैं परेशान! शुक्रवार को चुपचाप पर्स में रख लें ये चीज, मां लक्ष्मी की कृपा से धन की नहीं होगी कमी | Maa Lakshmi: Keep these thing in purse on friday | Patrika News
धर्म

क्यों हैं परेशान! शुक्रवार को चुपचाप पर्स में रख लें ये चीज, मां लक्ष्मी की कृपा से धन की नहीं होगी कमी

पर्स में रखी वस्‍तुओं का जीवन और धन पर काफी प्रभाव पड़ता है।

Oct 10, 2019 / 04:54 pm

Devendra Kashyap

maa_lakshmi.jpg
आज की तारीख में हर कोई चाहता है कि उसका पर्स हमेशा पैसों से भरा रहे। लेकिन कई बार स्थिति ऐसी बन जाती है कि पर्स खाली हो जाते हैं और पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि हम अपने पर्स में क्या रखे और क्या नहीं।

पर्स में रखी वस्‍तुओं का जीवन और धन पर काफी प्रभाव पड़ता है। पर्स में कुछ खास चीजों को शुक्रवार के दिन रखने से बरकत होती है। कुछ ऐसी चीजों के बारे में हम बताने जा रहे हैं, जिसे शुक्रवार के दिन पर्स में रखने से बड़ा फायदा होता है। दरअसल, शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का दिन माना जाता है। ऐसे में इन चीजों को शुक्रवार को रखने से विशेष लाभ होते हैं।

पर्स में श्रीयंत्र रखें

मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए शुक्रवार को अपने पर्स से श्रीयंत्र रखें। माना जाता है कि श्रीयंत्र रखने से शुभ फल मिलता है। दरअसल, श्रीयंत्र को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है। ध्यान रखें कि श्रीयंत्र को पर्स में रखने से पहले विधि-विधान से उसकी पूजा जरूर करें।

पर्स में रखें मां लक्ष्मी की तस्वीर

मां लक्ष्मी की तस्वीर पर्स में रखना शुभ फलदायी माना जाता है। कहा जाता है कि पर्स में मां लक्ष्मी की तस्वीर रखने से यथाशीघ्र शुभ फल प्राप्त होते हैं। ध्यान रखें कि मां की तस्वीर कहीं से भी फटी न हो। अगर तस्वीर पर्स में रखे रखे फट जाए तो उसे नदी में प्रवाहित कर दें।

पीपल का पत्ता

मान्यता है कि पर्स में पीपल के पत्ते रखने से भी धन की प्राप्ति होती है। ध्यान रखें कि पीपल के पत्ते कहीं से भी खंडित न हो। पर्स में रखने से पहले पीपल के पत्ते की विधिवत पूजा करें फिर उस पर कुमकुम या रोली से श्रीयंत्र बनाएं। शनिवार के दिन पर्स पीपल के पत्ते को रखना शुभ माना जाता है।

इन सब के अलावे पर्स में गोमती चक्र, कमलगट्टा, समुद्र कौड़ी, चांदी का सिक्का आदि भी रखना शुभ माना गया है। ये सभी वस्तुएं माता महालक्ष्मी को अतिप्रिय हैं। ध्यान रखें कि कोई भी वस्तु पर्स में रखने से पहले महालक्ष्मी का ध्यान कर विधि विधान से पूजा करने के बाद ही पूरी श्रद्धा से अपने पर्स में रखें। माना जाता है कि इन सब चीजों को पर्स में रखने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आने लगती है और धन संबंधी परेशानियां धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / क्यों हैं परेशान! शुक्रवार को चुपचाप पर्स में रख लें ये चीज, मां लक्ष्मी की कृपा से धन की नहीं होगी कमी

ट्रेंडिंग वीडियो