scriptज्योतिष शास्त्र: नवरात्रि में बोए जाने वाले जौ के रंग से जानें कैसा होगा आपका आने वाला समय | Know From The Color of Jau How Will Be Your Future | Patrika News
धर्म

ज्योतिष शास्त्र: नवरात्रि में बोए जाने वाले जौ के रंग से जानें कैसा होगा आपका आने वाला समय

ज्योतिष शास्त्र: पूजा में घट स्थापना के दौरान बोए जाने वाले जौ का भी बहुत महत्व माना गया है। इन्हें ब्रह्म का स्वरूप माना गया है। इसलिए जौ का रंग, लंबाई के द्वारा आपके भविष्य के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Apr 05, 2022 / 02:30 pm

Tanya Paliwal

jaummm.jpg

मां दुर्गा को समर्पित नवरात्रि भक्तों के लिए आस्था और उम्मीद का पर्व होता है। इन नौ दिनों में सच्चे मन और विधि विधान से किया जाने वाला हर काम आपको कोई न कोई लाभ अवश्य देता है। ज्योतिष शास्त्र में नवरात्रि में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय और विधियां बताई गई हैं। वहीं पूजा में घट स्थापना के दौरान बोए जाने वाले जौ का भी बहुत महत्व माना गया है। इन्हें ब्रह्म का स्वरूप माना गया है। इसलिए जौ का रंग, लंबाई के द्वारा आपके भविष्य के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। तो आइए जानते हैं कि किस तरह आपके द्वारा बोए जाने वाले जौ का रंग आपके आने वाले समय का संकेतक होता है…

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / ज्योतिष शास्त्र: नवरात्रि में बोए जाने वाले जौ के रंग से जानें कैसा होगा आपका आने वाला समय

ट्रेंडिंग वीडियो