scriptजीवन में समस्याओं का कारण बनता है घर में बिना सोचे-समझे दर्पण लगाना | Keep These Things In Mind While Installing A Mirror In The House | Patrika News
धर्म

जीवन में समस्याओं का कारण बनता है घर में बिना सोचे-समझे दर्पण लगाना

जिन लोगों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उन्हें अपने घर की डाइनिंग टेबल के सामने दर्पण लगाना फायदेमंद हो सकता है। ध्यान रखें कि…

Mar 30, 2022 / 11:26 am

Tanya Paliwal

astrology mirror, darpan kaha lagana chahiye, astrology tips for money, mirror vastu tips, घर में कहा लगाएं दर्पण, रसोई, मुख्य द्वार, धन लाभ के उपाय, आईना, कौन सा आईना खरीदें, सुख-समृद्धि, घर-परिवार,

जीवन में समस्याओं का कारण बनता है घर में बिना सोचे-समझे दर्पण लगाना

हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर में सुख-समृद्धि बनी रहे। लेकिन कई बार बाहर से सभी चीजें ठीक नजर आने के बावजूद परिवार और रिश्तों में कोई न कोई परेशानी लगी रहती है। इसके पीछे का कारण आपके घर में मौजूद वस्तुएं और उनकी स्थिति हो सकती है। जिसमें से आइना जो कि हम सबके घरों का हिस्सा होता है उसकी स्थिति भी बड़ी महत्त्वपूर्ण होती है। तो आइए जानते हैं कि घर में दर्पण लगाते समय कौन-कौन सी बातों का खास ध्यान रखना चाहिए अन्यथा यह समस्यायों का कारण बन सकता है…

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / जीवन में समस्याओं का कारण बनता है घर में बिना सोचे-समझे दर्पण लगाना

ट्रेंडिंग वीडियो