scriptस्वप्न शास्त्र: धन लाभ और सुखी वैवाहिक जीवन के संकेत माने जाते हैं ये सपने | dream interpretation: These dreams indicate money gain and happy married life | Patrika News
धर्म

स्वप्न शास्त्र: धन लाभ और सुखी वैवाहिक जीवन के संकेत माने जाते हैं ये सपने

Auspicious Dreams: स्वप्न शास्त्र के मुताबिक हर सपने का कोई न कोई अर्थ होता है। कई बार सपनों में आपके भविष्य में होने वाली शुभ घटनाओं के संकेत मिलते हैं जिन्हें आप समझ नहीं पाते। तो आइए जानते हैं कौन से हैं वे सपने जो धन लाभ और सुखी वैवाहिक जीवन का संकेत देते हैं…

Aug 10, 2022 / 05:21 pm

Tanya Paliwal

swapna shastra, sapne me haste hue bacha dekhna, sapne me shahad khana, sapne me dadi banana, marriage related dreams meaning, dream interpretation swimming, sapne me khud ko aam khate dekhna, dhan labh ke sanket, dhan labh ke sapne,

स्वप्न शास्त्र: धन लाभ और सुखी वैवाहिक जीवन के संकेत माने जाते हैं ये सपने

Dream Interpretation: स्वप्न शास्त्र के जानकारों के मुताबिक सपने हमें जीवन में होने वाली कई तरह की शुभ और अशुभ घटनाओं के संकेत देते हैं लेकिन उन्हें हम समझ नहीं पाते। कई बार आपको कोई डरावना सपना नजर आता है तो कभी सपने में मौज-मस्ती कर रहे होते हैं। तो आइए जानते हैं कौन से सपने आपके जीवन में शुभ होने का इशारा माने जाते हैं…

धन लाभ होने का संकेत देते हैं ये सपने
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप खुद को सपने में पानी में तैरते हुए देखते हैं तो इसे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने का इशारा माना जाता है। इसके अलावा खुद को सपने में आम खाते देखना, पानी में तैरते हुए देखना या फिर अगर आप सपने में किसी बच्चे को खिलखिलाते हुए हंसता हुआ देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के मुताबिक इन सपनों को भी अचानक धन मिलने का संकेत माना गया है।

सुखी वैवाहिक जीवन के संकेत माने जाते हैं ऐसे सपने
स्वप्न शास्त्र कहता है कि यदि कोई पुरुष खुद को सपने में दाढ़ी बनाते या बनवाते हुए देखता है तो इसका अर्थ है कि उसके शादीशुदा जीवन की सभी परेशानियां जल्द ही खत्म होने वाली हैं। वहीं सपने में खुद को शहद खाते हुए देखना जल्दी ही विवाह होने का संकेत माना जाता है।

यह भी पढ़ें: Vastu: घर की इस दिशा में मां अन्नपूर्णा की तस्वीर लगाना माना जाता है बेहद शुभ, धन-धान्य में वृद्धि की है मान्यता

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / स्वप्न शास्त्र: धन लाभ और सुखी वैवाहिक जीवन के संकेत माने जाते हैं ये सपने

ट्रेंडिंग वीडियो