scriptChanakya Niti: जिस इंसान में होते हैं ये 3 गुण, सफलता चूमती है उसके कदम | Chanakya Niti: The person who has these 3 qualities gets success in life | Patrika News
धर्म

Chanakya Niti: जिस इंसान में होते हैं ये 3 गुण, सफलता चूमती है उसके कदम

आचार्य चाणक्य की नीतियां आज के युग में भी मनुष्य को सही मार्ग पर चलकर जीवन की चुनौतियों से लड़ने की सीख देती हैं। चाणक्य नीति के अनुसार जिस इंसान में ये 3 गुण होते हैं उसे जीवन के हर क्षेत्र में कामयाबी मिलती है।

Sep 16, 2022 / 04:41 pm

Tanya Paliwal

chanakya niti in hindi, chanakya niti for success in life in hindi, success mantra by chanakya, success quotes, success chanakya quotes, सफलता का मंत्र, चाणक्य नीति, chanakya neeti quotes,

Chanakya Niti: जिस इंसान में होते हैं ये 3 गुण, सफलता चूमती है उसके कदम

Chanakya Niti In Hindi: आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में धन, व्यापार, करियर और नौकरी से जुड़े विचार भी साझा किए हैं। चाणक्य नीति शास्त्र में ऐसी कई बातों का जिक्र मिलता है जिसे जीवन में अपनाकर व्यक्ति अपनी सफलता के रास्ते पर आगे बढ़ते हुए धन और प्रसिद्धि हासिल कर सकता है। वहीं कुछ ऐसे गुण हैं जो अगर किसी व्यक्ति में हैं तो वह अपनी नौकरी-व्यापार में खूब तरक्की कर सकता है…


जोखिम लेने से भयभीत न हों
आचार्य चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को जीवन में कभी असफलता से नहीं डरना चाहिए। नौकरी या कारोबार में कई बार आपको ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ जाता है जहां व्यक्ति -गलत के चक्कर में फंस जाता है। लेकिन उस समय हार मानने के बजाए और नफा-नुकसान की चिंता किए बिना कुछ जोखिम भरे फैसले लेने भी जरूरी होते हैं ताकि गंभीरता को पहचान सकें। ऐसे लोग ही जीवन में आगे बढ़ते हैं।

लक्ष्य निर्धारित करें
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि किसी भी काम में इंसान तभी सफल हो पता है जब उसे अपने लक्ष्य का पता हो। तभी वो योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ पाता है। इससे आपके काम को करना आसान होने के साथ ही समय पर पूरा होने की संभावना बढ़ती है।

वफादारी का गुण
चाणक्य नीति के अनुसार हर व्यक्ति को अपने काम के प्रति वफादार होना जरूरी है। अगर आप अपने काम को लापरवाही से करते हैं तो अच्छे से अच्छा काम भी आपके लिए पतन का कारण बन सकता है। इससे आपको अपने कारोबार में घाटा होने की संभावना भी बढ़ जाती है। वहीं अगर आप अपने व्यवसाय अथवा नौकरी में मुनाफा कमाना चाहते हैं तो अपने काम को लेकर ईमानदार रहें। इससे समाज में भी आपका सम्मान भी बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें – Ank Jyotish 17 September 2022: शनिवार के लिए इन तारीखों में जन्मे लोगों को टालना होगा अपना जरूरी काम!

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / Chanakya Niti: जिस इंसान में होते हैं ये 3 गुण, सफलता चूमती है उसके कदम

ट्रेंडिंग वीडियो