scriptिजेता प्र शिक्षा र्थियों को दिए पुरस्कार और प्रमाण पत्र | Awards and certificates given to the winning students | Patrika News
धर्म

िजेता प्र शिक्षा र्थियों को दिए पुरस्कार और प्रमाण पत्र

समारोह में हरिशंकर दास वेदान्ती, निर्मलदास महाराज, डॉ सुरेन्द्र कुमार शर्मा,सांवरमल शास्त्री, डॉ राजेश्वरी भट्ट, गोपीनाथ शर्मा समेत सभी स्टॉफ सदस्य और प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पधारे महानुभावों का माल्यार्पण, शाल , श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया।

Apr 10, 2024 / 05:23 pm

Shipra Gupta

re.png

जयपुर. राजस्थान शिक्षक प्रशिक्षण विद्यापीठ में ऋतुराज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पंडित महेशदत्त शर्मा की ओर से तुलसीदास विरचित मानस व्याख्यान का संगीतम व्याख्यान किया गया। इसके कार्यक्रम के तहत भगवान राम और सीता के वाटिका में मिलन के वृतांत की मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत की गई। इस दौरान प्राचार्य डॉ मनीषा शर्मा ने बताया कि समारोह में सात दिवसीय समाजोपयोगी उत्पादक कार्य शिविर की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में विजयी रहे प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

समारोह में हरिशंकर दास वेदान्ती, निर्मलदास महाराज, डॉ सुरेन्द्र कुमार शर्मा,सांवरमल शास्त्री, डॉ राजेश्वरी भट्ट, गोपीनाथ शर्मा समेत सभी स्टॉफ सदस्य और प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पधारे महानुभावों का माल्यार्पण, शाल , श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में हरिशकर दास महाराज ने भारतवर्ष को जगद्‌गुरु बताते हुए भारतवासियों के लिए प्रभु राम जैसे श्रेष्ठ चरित्र को प्रेरणादायक बनाया। कार्यक्रम में हरिशकर दास महाराज ने भारतवर्ष को जगद्‌गुरु बताते हुए भारतवासियों के लिए प्रभु राम जैसे श्रेष्ठ चरित्र को प्रेरणादायक बनाया।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / िजेता प्र शिक्षा र्थियों को दिए पुरस्कार और प्रमाण पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो