scriptज्योतिष: रात्रि में कभी न करें ये काम, वरना झेलने पड़ सकते हैं अशुभ परिणाम | Astrology: Washing clothes at night is considered inauspicious | Patrika News
धर्म

ज्योतिष: रात्रि में कभी न करें ये काम, वरना झेलने पड़ सकते हैं अशुभ परिणाम

Astrology: ज्योतिष तथा हिंदू धर्म शास्त्रों में ऐसे बहुत से पा रहे हैं जिन्हें रात्रि में करने की मनाही है क्योंकि इनसे आपके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा आती है और कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसी प्रकार यदि आप रात्रि में…

Jul 07, 2022 / 09:58 am

Tanya Paliwal

raat ko kapde dhone ke nuksan, raat me kya nahi karna chahiye, raat mein kapde dhone se kya hota hai, brihaspativar ko kapde dhone se kya hota hai, thursday astrology tips, guru grah ke ashubh prabhav, latest religious news,

ज्योतिष: रात्रि में कभी न करें ये काम, वरना झेलने पड़ सकते हैं अशुभ परिणाम

आजकल की व्यस्त जीवनशैली में बहुत से लोगों को दिन में समय ना मिल पाने के कारण कई ऐसे कारण हैं जो वह रात्रि के समय करते हैं। लेकिन हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कुछ ऐसे कार्य हैं जिन्हें रात में करना शुभ नहीं माना जाता है। वहीं जाने-अनजाने की जाने वाली इन गलतियों के कारण आपके जीवन में अशुभता बढ़ सकती है। तो आइए जानते हैं वह कौन सा काम है जो रात्रि में करना अशुभ माना जाता है…

रात में ना धोएं कपड़े
आजकल बहुत से लोग दिन में अधिक व्यस्त रहने के कारण रात में समय मिलने पर कपड़े धोते हैं जो कि ज्योतिष की दृष्टि से बिल्कुल भी शुभ नहीं माना गया है। मान्यता है कि रात में कपड़े धोकर सुखाने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कपड़ों पर होता है और इन कपड़ों को पहनने से आपके जीवन और अपने स्वास्थ्य पर भी इसका असर पड़ता है। जबकि सूर्य की रोशनी में कपड़े सुखाने से उनमें मौजूद नकारात्मक ऊर्जा निकल जाती है।

इसलिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप रात को कपड़े धोते हैं तो ध्यान रखें कि घर के अंदर ही कपड़ों को सुखाना चाहिए, ताकि उन में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश ना हो। फिर बाद में धूप निकलने पर कपड़ों को बाहर सुखा दें जिससे उनके भीतर मौजूद हानिकारक कीटाणु नष्ट हो जाएं और नकारात्मक ऊर्जा भी निकल जाए।


बृहस्पतिवार को न धोएं कपड़े
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बृहस्पतिवार के दिन कपड़े धोने या साबुन का प्रयोग करना निषेध माना गया है। क्योंकि मान्यता है कि इससे कुंडली का बृहस्पति ग्रह कमजोर होता है और जीवन में कई आर्थिक, वैवाहिक तथा शारीरिक समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं। इसके अलावा ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक बृहस्पतिवार या गुरुवार के दिन फर्श पर पोंछा लगाना, नाखून काटना, बाल कटवाना या मांस, मदिरा का सेवन करना भी अशुभ माना जाता है।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें

क्यों मंगल, गुरु और शनिवार को महिलाओं का बाल धोना नहीं माना जाता है शुभ? जानिए इसके पीछे की धार्मिक मान्यता

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / ज्योतिष: रात्रि में कभी न करें ये काम, वरना झेलने पड़ सकते हैं अशुभ परिणाम

ट्रेंडिंग वीडियो