आर्थिक तंगी से मुक्ति के लिए
वास्तु शास्त्र के अनुसार अपने घर के उत्तर-पूर्वी कोने या उत्तर दिशा में एक मिट्टी के घड़े में बारिश का पानी भरकर रख दें। मान्यता है कि इससे आर्थिक समस्याएं दूर होने के साथ ही आय के नए स्रोत मिलने लगते हैं।
बेहतर स्वास्थ्य के लिए
वास्तु शास्त्र के जानकारों के मुताबिक बारिश के पानी से भगवान शिव का अभिषेक करने से लंबे समय से चल रही बीमारी से निजात मिलती है।
व्यापार में बरकत के लिए
व्यापार में लगातार नुकसान का सामना करना पड़ रहा है तो एक पीतल के बर्तन में बारिश का पानी भरकर इस पानी से एकादशी के दिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी माता का अभिषेक करें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से आपके अपने कारोबार में नुकसान की संभावनाएं कम होती हैं और तरक्की के नए अवसर प्राप्त होने लगते हैं।
धन प्राप्ति के लिए
वास्तु शास्त्र के मुताबिक एक कटोरी में बारिश का पानी भरकर इसे धूप में रख दें और फिर भगवान का नाम लेते हुए इस पानी से आम के पत्तों पर छिड़काव कर दें। मान्यता है कि इस उपाय से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर जीवन में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)