पवित्र गंगाजल को घर के पूजा स्थल में रखना सबसे शुभ माना जाता है। वहीं कई लोग आज कल दुकानों पर मिलने वाली प्लास्टिक की बोतलों में भरा हुआ गंगाजल रखते हैं जो कि सही नहीं माना जाता। इस बात का ध्यान रखें कि गंगाजल को हमेशा चांदी, तांबे या पीतल के बर्तन में रखना ही शुभ होता है।
गंगाजल को कभी भी किसी अंधेरे कमरे या कोने में नहीं रखना चाहिए। क्योंकि ज्योतिष अनुसार इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा पैदा होने लगती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर के ईशान कोण में देवताओं का वास माना जाता है। इसलिए गंगाजल के पात्र को ईशान कोण में रखना शुभ होता है। साथ ही जिस स्थान पर गंगाजल रखा हो वहां की साफ-सफाई का भी खास ख्याल रखें।
जो लोग घर में गंगाजल रखते हैं उन्हें मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए अन्यथा ज्योतिष अनुसार इससे पाप चढ़ता है।
इस बात का खास ख्याल रखें कि घर में बच्चे का जन्म होने पर सूतक काल के दौरान और किसी की मृत्यु होने पर गंगाजल को स्पर्श न करें। क्योंकि इस समय पवित्र गंगाजल को छूना अशुभ माना जाता है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)